कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों में बांटे प्रमाण पत्र

विभावि के स्नातकोत्तर बायोटेक्नोलॉजी विभाग और एसएचआरएम बायोटेक्नोलॉजी कोलकाता की ओर से एडवांस मॉलिकुलर बायोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 6:07 PM

एडवांस मॉलिकुलर बायोलॉजी पर कार्यशाला

हजारीबाग.

विभावि के स्नातकोत्तर बायोटेक्नोलॉजी विभाग और एसएचआरएम बायोटेक्नोलॉजी कोलकाता की ओर से एडवांस मॉलिकुलर बायोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ एचएन सिन्हा थे. उन्होंने इस प्रकार की कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इस प्रकार की कार्यशाला का लाभ उठाएं. कार्यशाला में 102 प्रतिभागी शामिल हुए. एडवांस मॉलिकुलर बायोलॉजी के विभिन्न विषयों पर प्रयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इनमें बालों का विश्लेषण, रक्त परीक्षण, मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच, फिंगर प्रिंट विश्लेषण आदि प्रमुख विषय शामिल थे. कार्यशाला के संयोजक विभाग के निदेशक डॉ इन्द्रजीत कुमार, आयोजन सचिव डॉ सुनीत कुमार श्रीवास्तव व डॉ कुमार आनंद थे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. विद्यार्थियों को कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहना चाहिए. समारोह का उदघाटन विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार सुनील कुमार सिंह व कुलसचिव डॉ एम आलम ने किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version