बड़कागांव में एमसीएल कार्यालय का उदघाटन

गुरुचट्टी थाना के पास नीलकंठ क्लीन फ्यूल लिमिटेड एमसीएल का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी झमन प्रसाद ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 6:51 PM

बड़कागांव.

गुरुचट्टी थाना के पास नीलकंठ क्लीन फ्यूल लिमिटेड एमसीएल का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी झमन प्रसाद ने किया. भारतीय जन जागरूकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कमल उपस्थित हुए. नीलकंठ क्लीन फ्यूल प्रालि की ओर से किसानों को रोजगार से जोड़ने व देश को बायो एनर्जी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिरा क्लीनफ्यूल्स लिमिटेड की ओर से बायोकोल, बायोगैस और बायो सीएनजी गैस की फैक्ट्री का निर्माण किया जायेगा. झमन प्रसाद ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से किसान नेपियर ग्रास की खेती कर एक एकड़ में तीन से चार लाख रुपए सालाना इनकम कर पाएंगे. एमपीओ पंकज कमल को बनाया गया है. पंकज ने बताया कि मीरा क्लीनिकल लिमिटेड देश को ईंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने, बेरोजगार युवकों व युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य बायोकोल, बायोगैस और सीएनजी गैस के प्रोजेक्ट लगा रही है. विशिष्ट अतिथि दिल्ली पीएमओ के मुकेश कुमार ने कहा कि आज जैविक ईंधन देश की जरूरत है और आने वाले समय में यही ऊर्जा का स्रोत बनेगा.

किसानों को जोड़ने के लिए 17 पंचायत में काम शुरू :

बड़कागांव के 17 पंचायत से 10 एमवीपी का चयन किया गया है. इनमें झमन प्रसाद, सुंदर महतो, रवि कुमार, जयपाल कुमार, पवन कुमार दास, शीला कुमारी, रिंकी कुमारी, आनंद प्रसाद कुशवाहा, बिजेंद्र कुमार, पंकज प्रजापति शामिल हैं. सभी एमवीपी को किसानों को जोड़ने के लिए फाॅर्म का वितरण किया गया. मौके पर गीता देवी, आरती कमल, पल्लवी कुमारी, विमला देवी, दीप नारायण देव, कमल देव, कुणाल कुमार सहित कई किसान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version