Loading election data...

भाजपा जाति की राजनीति नहीं करती : मनीष

हजारीबाग संसदीय सीट एनडीए से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने केरेडारी में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 7:00 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का केरेडारी में जनसंपर्क

हजारीबाग-केरेडारी.

हजारीबाग संसदीय सीट एनडीए से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने केरेडारी में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. बचरा, बाजारटांड़, विशुझापा, 64 कॉलोनी, चिरैयाटांड़, कारो, बन्हे, हफुआ, किरीगढ़ा, बचरा बस्ती, होसिर, पताल, मेढ़ी, हेंदेगिर बस्ती, हेंदेगिर स्टेशन समेत कई गांव के मतदाताओं से मिलकर समर्थन मांगा. मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा जाति कि राजनीति नहीं करती है. समाज के विकास की बात करती है. तीसरी बार मोदी सरकार बनानी है. कांग्रेस परिवारवाद करती है. भाजपा नेता संजीव मिश्रा, आदित्य सोनी, गोविंद सोनी, प्रीतम साव, बालेश्वर कुमार, अजय साहू, जय नारायण प्रसाद समेत आजसू के नेता भी शामिल हुए.

भाजपा सदर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक :

भाजपा सदर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई. जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि विधानसभा कोर कमेटी के सदस्य, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी के बीच समन्वय स्थापित करें. मंडल स्तर पर शक्ति केंद्र के अंतर्गत बूथ कमेटी व पन्ना प्रमुख की भूमिका सर्वोपरि है. चुनाव कार्य को समय सीमा के अंदर सभी पदाधिकारी पूरा करें. बैठक में लोकसभा प्रभारी शिश भूषण भगत, सुदेश चंद्रवंशी, सुमन कुमार पप्पू, सेफाली गुप्ता समेत कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

दारू बक्शीडीह में भाजपा की बैठक :

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दारू के बक्शीडीह में शनिवार को बैठक की. जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, मंडल अध्यख बसंत नारायण राणा, सुरेश प्रसाद समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए. दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा 400 सीट जीतेगी. तीसरी बार मोदी की सरकार केंद्र में बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व गुरु और भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version