कटकमसांडी में दो अवैध क्रशर को सीओ ने किया ध्वस्त
शाहपुर पंचायत ग्राम हेसाकुदर गांव में संचालित दो अवैध क्रशरों को कटकमसांडी प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया.
कटकमसांडी.
शाहपुर पंचायत ग्राम हेसाकुदर गांव में संचालित दो अवैध क्रशरों को कटकमसांडी प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. सीओ सविता सिंह शनिवार को दलबल के साथ हेसाकुदर गांव पहुंची. बिना लाइसेंस के संचालित पुनीत ठाकुर व प्रकाश यादव के क्रशर को ध्वस्त कर दिया. प्रशासन ने क्रशर में लगे बेल्ट को काट दिया. वहीं, परिसर में रखे अवैध रूप से पत्थर और स्टोन चिप्स को जब्त कर लिया. सीओ सविता सिंह ने बताया कि दोनों क्रशर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चलाये जा रहे थे. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों क्रशर को ध्वस्त किया गया. साथ ही क्रशर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. बताते चलें कि गत वर्ष भी जिला खनन टास्क फोर्स के अधिकारियों ने शाहपुर क्षेत्र में संचालित अवैध क्रेशरों के खिलाफ कार्रवाई की थी. बेल्ट व मशीन को तोड़फोड़ किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है