दो दर्जन महिलाओं से 70 लाख रुपये की ठगी, आरोपी फरार
रमुआ में लगभग दो दर्जन महिलाओं से लाखों रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.
विष्णुगढ़.
रमुआ में लगभग दो दर्जन महिलाओं से लाखों रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में भुक्तभोगी महिलाओं ने विष्णुगढ़ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में ज्योति देवी, यशोदा देवी, मालती देवी, रीना देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, सीमा देवी, रूपा देवी, सीता देवी, प्रीति देवी, पार्वती देवी समेत अन्य महिलाओं ने आरोप लगाया है कि रमुआ निवासी डेजी सिन्हा पति राजकुमार सिन्हा ने पति के गंभीर बीमारी का हवाला देकर लाखों रुपये की ठगी की. आवेदन में कहा कि हमलोगों से डेजी सिन्हा के परिवार के अन्य सदस्य भी कहने लगे कि पापा के इलाज में लाखों रुपये खर्च है. इसलिए हमें उनके इलाज के लिए लाखों रुपये की आवश्यकता है. हमलोगों द्वारा विभिन्न महिला समूह व माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर उन्हें लगभग 70 लाख रुपये दिये. बाद में पता चला कि 30 अप्रैल को शाम चार बजे वह परिवार वालों के साथ घर छोड़कर कहीं चली गयी. इधर, पुलिस से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. जिन पर आरोप लगाया गया है उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल बंद पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है