क्रिकेट के फाइनल में महेशा की टीम चैंपियनखेल के प्रति खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करना ही हमारा लक्ष्य है :– हर्ष अजमेरा।
रेबर पंचायत नवाखाप में आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.
कटकमसांडी.
रेबर पंचायत नवाखाप में आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह आयोजन बालकृष्ण क्लब नवाखाप द्वारा किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा शामिल हुए. आयोजक मंडली द्वारा हर्ष अजमेरा को फूलों का गुलदस्ता देखकर स्वागत किया गया. इसके बाद अजमेरा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. फाइनल मैच में महेशा व इटखोरी के बीच महामुकाबला हुआ. मुकाबला में महेशा की टीम ने पांच विकेट से बाजी मारी. 10 ओवर में ही मैच महेशा टीम ने जीत लिया. फाइनल मैच में विजेता को 20 हजार नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया. वहीं, उप विजेता को 10 हजार का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया. मैच को देखने के लिए आसपास गांव के कई युवा ग्राउंड में मौजूद रहे. सभी ने मैच का आनंद लिया. हर्ष अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के प्रति खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करना ही लक्ष्य है. हजारीबाग खेल के प्रति काफी जागृत हो रहा है. खिलाड़ी अपने हुनर को कभी छुपाए नहीं हम सभी उनके साथ सदैव खड़े हैं. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हलदर यादव, पंचायत, समिति सदस्य प्रमोद यादव, मैच संचालक शशिकांत यादव, मनोज यादव, आनंद यादव, सरयू यादव, सूरज भुइयां, अनुज यादव, पप्पू यादव, कमेंटेटर, सुशील कुमार, निशांत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है