26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि नैक मूल्यांकन को लेकर तैयार : कुलपति

विभावि में दूसरे चक्र के नैक मूल्यांकन को लेकर कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ अलग-अलग बैठक आर्यभट्ट सभागार में की.

नैक टीम सात से नौ मई तक नैक मूल्यांकन के लिए विभावि का निरीक्षण करेगी

हजारीबाग.

विभावि में दूसरे चक्र के नैक मूल्यांकन को लेकर कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ अलग-अलग बैठक आर्यभट्ट सभागार में की. कुलपति ने तैयारी को लेकर समीक्षा की. कुलपति ने कहा कि बेंगलुरु से आ रहे तीन सदस्य नैक दल द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए निरीक्षण सात मई को किया जायेगा. विभावि निरीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार है. विपरीत परिस्थिति में भी सभी लोग पूरे लगन के साथ तैयारी के लिए मेहनत किए हैं. हमें आशा है कि विश्वविद्यालय को अच्छे ग्रेड प्राप्त होंगे. पहले चक्र में विभावि को बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ था. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अभी भी किन्हीं को कुछ ध्यान में आता है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दें. विश्वविद्यालय के नैक कोषांग के समन्वयक डॉ गंगानंद सिंह ने की गयी तैयारी से सदन को अवगत कराया. बैठक में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक व मुख्यालय में अवस्थित विभागों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल थे. सीसीडीसी डॉ केके गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें