Loading election data...

अनुभव कला केंद्र मटवारी की कला प्रदर्शनी का समापन

अनुभव कला केंद्र मटवारी का तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी रविवार को समाप्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 7:33 PM

हजारीबाग.

अनुभव कला केंद्र मटवारी का तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी रविवार को समाप्त हो गया. इस प्रदर्शनी में 500 पेंटिंग को शामिल किया गया था. प्रदर्शनी में बिमला देवी द्वारा बनायी गयी फाइल आर्ट प्रदर्शनी आकर्षक का केंद्र रहा. इसकी कीमत 55 हजार रुपये तक गया था. पेंटर बिमला देवी ने बताया कि यह ऑयल पेंटिंग है. इस प्रदर्शनी में मधुबनी आर्ट, पेन आर्ट, पेंसिल वर्क, डॉट वर्क, ग्लास वर्क, लिपन आर्ट, वाटर कलर, फैबरिक कलर सहित कई पेंटिंग को शामिल किया गया था. यह कला प्रदर्शनी तीन मई को शुरू की गई थी. एनटीपीसी जागृति महिला संघ के तंजिम जावेद ने पेंटिंग प्रदर्शनी का उदघाटन किया था. इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में रागिनी, दिवाकर, अभिषेक, स्नेहालता, राजलक्ष्मी, तनिषा, रूपल, मधुला, स्वाति, अमृता, प्रिया, रिषिका, शिया, शिवानी, पूनम ने अहम भूमिका निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version