23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव में महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण सबसे बड़े मुद्दे

हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. 20 मई को चुनाव होगा और चार जून को मतगणना.

युवाओं ने कहा, कलाबाजारी और महंगाई पर अंकुश लगाये सरकार

बड़कागांव.

हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. 20 मई को चुनाव होगा और चार जून को मतगणना. इस बार बड़कागांव के मतदाता वोट करने के लिए उत्साहित हैं. मतदाता महंगाई, बेरोजगारी को मुख्य चुनावी मुद्दा मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कई लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी और प्रदूषण को मुख्य चुनाव मुद्दा बनाया जाता है. इसपर अमल नहीं होता है. महंगाई बढ़ गयी है. महंगाई को दूर करने के लिए चुनावी मुद्दा बनाए जाए. बड़कागांव का अविनाश कुमार आहूजा लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले हैं. अविनाश मुख्य चुनावी मुद्दा महंगाई को मान रहे हैं. पेट्रोल, डीजल की कीमत कम हो ताकि हर वस्तु की महंगाई कम हो जाए. राहुल कुमार का कहना है कि लोगों की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया हो जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में महंगाई कम करने का वादा हर पार्टी द्वारा की गई थी, लेकिन महंगाई कम नहीं हो रही है. कलाबाजारी व महंगाई पर अंकुश लगाया जाए. शुभम कुमार पहली बार वोट करेंगे. शुभम का कहना है कि पिछले चुनाव में हर वर्ष नियुक्ति करने का वादा राजनीतिक दलों द्वारा किया गया था. लेकिन नियुक्ति नहीं हुई. मैं बेरोजगारी दूर करने वाली पार्टी को वोट करूंगा. सीमा बादल कहती हैं कि घरेलू गैस सिलेंडर का दाम बढ़ गया है, जो पार्टी महंगाई कम करेगी, बेरोजगारी दूर करेगी वैसी पार्टी को मैं वोट करूंगी. वीणा कुमारी सिंह का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण मुख्य चुनावी मुद्दा है. सोमरी मोसोमात का कहना है कि बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें