बड़कागांव और केरेडारी प्लाई एसोसिएशन का गठन

बड़कागांव और केरेडारी के प्लाई व्यवसायियों की बैठक ढेंगा स्थित स्पाई कैफिये में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 4:51 PM

हर शुक्रवार को प्लाई दुकान बंद रखे जाने का लिया निर्णय

बड़कागांव.

बड़कागांव और केरेडारी के प्लाई व्यवसायियों की बैठक ढेंगा स्थित स्पाई कैफिये में हुई. अध्यक्षता रामचंद्र राणा व संचालन टुकेश्वर प्रसाद ने किया. दोनों प्रखंड को मिलाकर पाल संगठन का गठन हुआ. इसमें अध्यक्ष राजकिशोर राणा, (राज पलाई), सचिव राणा पाल के हेम देव राणा, कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद, टुकनारायण प्रसाद (पूजा प्लाई), सदस्य अभिषेक राणा (एनके प्लाई होम), संतोष राणा (संतोष प्लाई) राकेश राणा (जय श्री प्लाई), रामचंद्र राणा (आरके फर्नीचर एंड प्लाई), विनोद प्रजापति (संदीप प्लाई), प्रभु राणा (प्रभु प्लाई) विजय राणा (विजय प्लाई), दीपेंद्र राणा (दीपेंद्र प्लाई) लालधारी साव (लाल प्लाई), राजेश राणा (लक्ष्मी प्लाई), नरेश राणा (नवीन प्लाई), नवीन पुसन कुमार (मां दुर्गा हार्डवेयर) राजेश गुप्ता (महामाया प्लाई), शिवनाथ प्रसाद दांगी (शिव प्लाई), अशोक राणा (प्रीति प्लाई). बैठक में निर्णय लिया कि प्रत्येक शुक्रवार को सभी प्लाई दुकान बंद रखे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version