22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों की समस्या सुनने वाला हो अपना सांसद

हजारीबाग लोकसभा में बड़ी आबादी वाला प्रखंड चौपारण है. एक लाख 35 हजार मतदाता हैं.

चौपारण के व्यापारियों ने खुलकर रखी अपनी बात

प्रतिनिधि, चौपारण

हजारीबाग लोकसभा में बड़ी आबादी वाला प्रखंड चौपारण है. एक लाख 35 हजार मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 70249 है और महिला मतदाता 64828 हैं. वहीं, इस बार नये 16878 मतदाता सांसद के लिए वोट करेंगे. चुनाव को लेकर मतदाताओं में अभी से उत्साह दिखने लगा है. खुलकर अब अपनी बातों को चौक-चौराहों और मीडिया के सामने रखने लगे हैं. सभी मतदाताओं की अलग-अलग राय है. कोई जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने वाला सांसद चाहता है तो कोई सबको साथ लेकर चलने वाला सांसद चाहता है.

अहम हैं व्यापारियों के मुद्दे ताकि बाजारों के स्तर पर भी हो समाज में सुधार

चुनाव प्रचार तेज हो चुका है और पार्टियां घोषणा पत्र लोगों के सामने रख रही है. ऐसे में व्यवसायियों ने प्रभात खबर को अपनी राय दी.

कुछ मुद्दे भी उठाए. आदित्य चौरसिया का केंदुआ मोड़ में होटल व्यवसाय है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की समस्या को दूर करने वाला सांसद होना चाहिए. वहीं, समाजसेवी अशोक सिंह नरैना पवई निवासी ने कहा सबको साथ लेकर चलने वाला सांसद प्रत्याशी को वोट देंगे. दवा व्यवसायी चमन गुप्ता ने कहा व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने वाला व क्षेत्र की जनता से जुड़े रहने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. सुनील सिंह चतरा मोड़ ने कहा आधुनिक युग में टेक्नॉलॉजी को बढ़वा देने वाला व पढ़े-लिखे युवक-युवती के लिए रोजगार उपलब्ध कराने वाला सांसद होना चाहिए. रितेश सिंह व बाल किशुन यादव ने कहा राजनीतिक भेदभाव से उठकर जनहित में काम करने वाला प्रत्याशी को वोट देंगे. समाजसेवी राकेश पांडेय दैहर व गुलाब रजक बेला ने कहा सुख-दुख में जनता के साथ खड़ा होने वाला व क्षेत्र में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. सियाराम सिंह रानीक व करुणा चंद्रवंशी ने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार देने वाले प्रत्याशी को सांसद चुनेंगे. सबका मान-सम्मान का ख्याल रखने वाला सांसद होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें