लोकपाल के कार्यकाल का विस्तार नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी

जिले के मनरेगा लोकपाल के कार्यकाल का विस्तार नहीं किए जाने से चंद्रवंशी समाज समेत इचाक के परासी पंचायतवासियों ने राज्य सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 5:58 PM

वोट बहिष्कार करने का ग्रामीणों ने लिया निर्णय

इचाक.

जिले के मनरेगा लोकपाल के कार्यकाल का विस्तार नहीं किए जाने से चंद्रवंशी समाज समेत इचाक के परासी पंचायतवासियों ने राज्य सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की. इसे लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रकाश चंद्रवंशी ने की. ग्रामीणों कहना है कि हजारीबाग जिले में मनरेगा लोकपाल तापेश्वर कुमार का बेहतर कार्य व उपलब्धि होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा उनकी अवधि का विस्तार नहीं किया जाना राजनीतिक षड्यंत्र है. राज्य सरकार लोकपाल के साथ न्याय करें, नहीं तो बाध्य होकर परासी पंचायत के ग्रामीण चुनाव में वोट का सामूहिक बहिष्कार करेंगे. चंद्रवंशी समाज के लोगों ने बताया कि चयन समिति द्वारा कार्यों की समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार ने अन्य 14 जिलों के मनरेगा लोकपाल का अगले एक साल के लिए अवधि विस्तार को लेकर 24 अप्रैल 2024, पत्रांक 512 के माध्यम से पत्र निर्गत कर किया है. हजारीबाग जिले के लोकपाल का नाम अंकित नहीं है. कोई कारण नहीं बताया गया. बैठक में गोपाल पांडेय, अशोक चंद्रवंशी, गजेंद्र प्रजापति, नंदू चंद्रवंशी, रघुबीर चंद्रवंशी, बिनय चंद्रवंशी, बाबू चंद्रवंशी, विनय कुमार, पंकज कुमार, बसंत चंद्रवंशी, कामेश्वर चंद्रवंशी, बैजनाथ राम, शंभू चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, रेनू देवी, रिटा देवी, अजय चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी समेत दर्जनों चंदवंशी समाज के अलावा परासी पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version