लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एंटी क्राइम चेकिंग शुरू
लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग पुलिस ने शहर के संपर्क सड़कों पर वाहनों की एंटी क्राइम चेकिंग सोमवार को किया.
हजारीबाग.
लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग पुलिस ने शहर के संपर्क सड़कों पर वाहनों की एंटी क्राइम चेकिंग सोमवार को किया. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने निर्देश पर हजारीबाग-बरही, हजारीबाग-रामगढ़, हजारीबाग-बड़कागांव, हजारीबाग-चतरा, हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग, हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग से संंबंधित थाना की पुलिस दोपहिया, चारपहिया वाहनों की जांच की गई. हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग स्थित सिंघानी गोलंबर, हजारीबाग-बरही मार्ग नगवां टोल गेट, हजारीबाग-बड़कागांव सिरसी चौक, हजारीबाग-चतरा मार्ग कटकमदाग, हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग में पेलावल, हजारीबाग-रामगढ़ मार्ग में मासीपीढ़ी बाईपास के पास वाहन चेकिंग लगाई गई. सभी वाहनों की कागजात की जांच की गई. वाहन के कागजात नही होने पर जुर्माना राशि वसूला गया. चारपहिया वाहनों के डिक्की, डेस्कबोर्ड, सीट के नीचे जांच की गई. एंटी क्राइम चेकिंग मुफ्फसिल थाना, बड़ा बाजार टीओपी, कोर्रा थाना, पेलावल थाना, कटकमदाग थाना की पुलिस वाहन की जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है