16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग संसदीय सीट पर 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

हजारीबाग संसदीय सीट पर 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

तीन राष्ट्रीय पार्टी, आठ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और छह निर्दलीय उम्मीदवार

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग संसदीय सीट पर 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें कांग्रेस से जयप्रकाश भाई पटेल, भाजपा से मनीष जायसवाल, बसपा से मो मोइनउद्दीन अहमद, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया से अनिरुद्ध कुमार, लोकहित अधिकार पार्टी से कुंजबिहारी कुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से छटी देवी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से निशांत कुमार सिन्हा, भारतीय आजाद सेना से प्रकाश सोनी, समता पार्टी से भुवनेश्वर बेदिया, झारखंड पार्टी से राजकुमार, भागीदारी पार्टी से श्याम बिहारी प्रजापति, निर्दलीय अभिषेक कुमार, मनोज कुमार बेदिया, विनोद कुमार राणा, शशि भूषण केसरी, संजय कुमार मेहता और मो सेराज शामिल हैं.

उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित :

निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन समाहरणालय सभाकक्ष में किया. उन्होंने बताया कि छह मई को नाम वापसी की तिथि के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. नाम वापसी के बाद मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के तीन प्रत्याशी, राष्ट्रीयकृत राजनैतिक दलों के आठ प्रत्याशी और छह निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

आदर्श आचार संहिता उल्लघंन :

डीसी ने बताया कि अब तक तीन मामले आचार संहिता को लेकर दर्ज हुए हैं. बरही से दो और बड़कागांव से एक मामला है. 100 घंटे के अंदर इसे निष्पादित कर दिया गया. कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम पूरा कर लिया गया. संसदीय क्षेत्र में सी-विजिल एप और एफएसटी की टीम 24 घंटे काम कर रही है.

दो स्थानों से चुनाव सामग्री वितरण होगा :

डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव सामग्री 19 मई को दो स्थानों से वितरित किया जायेगा. इसमें बरही और बरकट्ठा विधानसभा के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय, मांडू और सदर विधानसभा के लिए संत कोलंबस कॉलेज से चुनाव सामग्री वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 41 हजार 714 मतदाता 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

आठ मई से पोस्टल बैलेट से मतदान :

हजारीबाग संसदीय सीट में लोकसभा चुनाव को लेकर आठ मई से पोस्टल बैलेट के माध्यम से सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जायेगा. मतदान प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केंद्र जबरा हजारीबाग के मतदानकर्मी मतदान करेंगे. संसदीय क्षेत्र सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू के मतदाता जिनकी नियुक्ति निर्वाचन कार्य के लिए हजारीबाग में हुई है. वे भी आठ मई से 10 मई तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपना मतदान कर सकते हैं. संसदीय क्षेत्र गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर के के लिए 14 मई से 17 मई तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा केन्द्र संख्या-दो में मतदान होगा. संसदीय क्षेत्र राजमहल, दुमका, गोड्डा के 24 मई से 25 मई तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा केन्द्र संख्या 3 में करेंगे.एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हजारीबाग जिले में 1680 बूथ हैं. इसमें 327 एलडब्ल्यू व क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में आते हैं. वहां सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. 1122 नार्मल बूथों पर जैप, होमगार्ड और अन्य पुलिस प्रशासन के फोर्स तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है. सभी बूथों पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें