14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि में नैक मूल्यांकन का निरीक्षण आज नौ बजे से शुरू

विभावि में नैक मूल्यांकन को लेकर नैक की टीम सात मई से नौ मई तक विभावि का निरीक्षण करेगी.

छह सदस्य टीम पांच विभाग का करेंगे निरीक्षण

हजारीबाग.

विभावि में नैक मूल्यांकन को लेकर नैक की टीम सात मई से नौ मई तक विभावि का निरीक्षण करेगी. विभावि का पहला नैक मूल्यांकन 2916 में हुआ था. दूसरे चक्र का मूल्यांकन 2021 में होना था. लेकिन कोरोना काल के कारण यह मूल्यांकन नहीं हो पाया. अब दूसरे चक्र का मूल्यांकन के लिए नैक की टीम हज़ारीबाग ने रहकर तीन दिन विभावि के विभग्ग, शैक्षणिक गतिविधि, विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध संसाधन, शोध की स्थिति, परिसर की स्थिति, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, शिक्षको को मिलने वाली सुविधा एवं अन्य पहलुओं पर निरीक्षण करेगी.

निरीक्षण टीम में छह सदस्य :

विभावि नैक मूल्यांकन को लेकर नैक की टीम विभावि आ रही है. इस टीम में छह सदस्य शामिल है. यह टीम सोमवार कि शाम हज़ारीबाग पहुंचेगी. कुलसचिव ड़ॉ एम आलम ने बताया कि देर शाम टीम हज़ारीबाग पहुंचेगी. नैक की टीम सात मई को नौ बजे विभावि परिसर पहुंचेगी व मूल्यांकन के लिए निरीक्षण के कार्य शुरू करेगी.

सात मई को पांच विभागों का होगा निरीक्षण :

नैक की टीम सात मई को विभावि परिसर के अंदर छह विभागों का निरीक्षण करेगी. इन छह विभागों में भूगर्भशास्त्र विभग्ग, इतिहास विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग, हिंदी विभाग एवं एमबीए विभाग शामिल है.

सभी तैयारी पूरी :

कुलसचिव डॉ एम आलम ने बताया कि नैक की टीम तीन दिन रहकर नैक मूल्यांकन से संबंधित निरीक्षण करेगी. विभावि के तरफ से कुलपति सह आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सुमन कैथरीन किस्पोट्टा के निर्देशन एवं आइक़यूएसी समन्यवक डॉ गंगा नंद सिंह, सभी पदाधिकारी, सभी संकायाध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्ष, सभी निदेशक, सभी शिक्षक, सभी शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी, पूर्ववर्ती छात्र, अभिभावक के सहयोग से सभी तैयारी पुरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें