निर्माणाधीन पानी टावर से गिरा मजदूर, घायल
निर्माणाधीन कदमा पानी टावर से गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. टावर का निर्माण एलएनटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है.
हजारीबाग.
निर्माणाधीन कदमा पानी टावर से गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. टावर का निर्माण एलएनटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. घायल मजदूर विशाल कुमार मेहता पिता छोटू प्रसाद मेहता का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना के बाद पानी टावर में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा मानकों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया. सोमवार को निर्माणाधीन कदमा पानी टावर पर करीब आठ से दस मजदूर काम कर रहे थे. सुबह 10 बजे पानी टावर पर काम करने के लिए चढ़ा. पानी टावर में बीम बांधने का काम चल रहा था. घायल मजदूर विशाल ने बताया कि सेफ्टी बेल्ट लगाए हुए थे. ऊपर सेफ्टी बेल्ट में हुक लगाने के लिए कोई जगह नहीं थी. इसके कारण यह हादसा हुआ.एलएनटी के अधिकारी असीम दास ने बताया कि कार्यस्थल पर कंपनी की ओर से सभी मजदूरों की सुरक्षा का प्रावधान किया गया है. यदि कोई कमी है तो इसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. श्रमाधिक्षक अनील रंजन ने कहा कि मजदूर को चोट लगने की घटना की जानकारी मिली है. इसे संज्ञान में लेकर कंपनी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. मजदूर को जो भी मुआवजा होगा दिलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है