कुल 106 विद्यार्थियों में स्कूल की 97 छात्राएं प्रथम से उत्तीर्ण
प्राचार्या सिस्टर जसिंता ने शानदार रिजल्ट के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को दी बधाई
प्रतिनिधि, हजारीबाग
कार्मेल स्कूल हजारीबाग की छात्राओं ने आइसीएसइ दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. इस वर्ष 106 विद्यार्थी दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 14 छात्राएं 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने में सफल हुईं हैं. 97 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं. नौ छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास की. साक्षी प्रिया स्कूल टॉपर 494 अंक 98.8 प्रतिशत लाकर बनी. दूसरा स्थान श्रुति भारद्वाज 480 अंक 96 प्रतिशत, तीसरा कुमारी तान्या 478 अंक 95.6 प्रतिशत, चौथा स्थान आनसी सोनी 477 अंक 95.4 प्रतिशत, पांचवां अवंतिका पटेल 474 अंक 94.8 प्रतिशत और कीर्ति कश्यप 474 अंक 94.8 प्रतिशत, छठा लक्की कुमार 471 अंक 94.2 प्रतिशत, सातवां आव्या दास 470 अंक 94 प्रतिशत, आठवां अमान्या करण 466 अंक 93.2 प्रतिशत, नौवां ज्योत्सना चंद्रा 461 अंक 92.2 प्रतिशत, दसवां सौभाग्या सिन्हा 460 अंक 92 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप टेन में स्थान बनाया है. इसके अलावा 90 प्रतिशत से अंक लानेवालों में सायदा मरियम जरा 457 अंक 91.4 प्रतिशत, अपराजिता सिकदर 450 अंक और एक्सेना कुमारी 450 अंक 90 प्रतिशत हासिल किया है. विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जसिंता ने सभी शिक्षिकाें और छात्राओं को बधाई दी.
इंजीनियर बनना चाहती है स्कूल टॉपर साक्षी प्रिया :
साक्षी प्रिया ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई विज्ञान संकाय से करने के बाद आइआइटी में जाना चाहती हूं. स्कूल टॉपर बनने पर खुश हूं. स्कूल में पढ़ाई का माहौल बेहतर है. कक्षाओं में पढ़ाई करने के बाद घर में आकर मैं सिर्फ अभ्यास करती थी. गणित में 100 अंक मिले हैं. इससे मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. पिता संजय प्रसाद चौधरी माता आशा कुमारी शाह ने बताया कि बेटी को आइआइटी में जाने का मन है.चार्टेड एकाउंटेंट बनना चाहती है श्रुति भारद्वाज :
हजरीबाग कार्मेल स्कूल टॉप टेन में दूसरा स्थान श्रुति भारद्वाज को मिला है. उन्होंने बताया कि आगे की पढ़ाई कॉमर्स संकाय को लेकर करूंगी. स्कूल की पढ़ाई और घर में आकर स्वयं विस्तार से पाठयक्रम को पढ़ती थी. पिता अनिल कुमार माता ज्योति कुमारी ने बताया कि कॉमर्स के क्षेत्र में बचपन से रुचि है. इसलिए आगे की पढ़ाई उसकी रुचि के अनुसार करायेंगेइंजीनियर बनना चाहती है कुमारी तान्या :
स्कूल में तीसरा स्थान लानेवाली कुमारी तान्या इंजीनियर बनना चाहती है. 12वीं की पढ़ाई विज्ञान विषय में करने के बाद आइआइटी में सफल होने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि स्कूल के शिक्षकों का सहयोग काफी मिलता है. पिता प्रह्लाद किशोर, माता आकृति सिन्हा बेटी की उपलब्धि पर काफी खुश हैं.प्रोफेसर बनना चाहती है आनसी :
आनसी सोनी ने बताया कि आगे की पढ़ाई गणित विषय को लेकर करूंगी. गणित विषय का शिक्षक बनना चाहती हूं. गणित में रुचि है. उन्होंने बताया कि कक्षा की पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सभी विषयों को समझना हमेशा प्राथमिकता में रहा है. घर में बड़े भाई-बहन से भी सहयोग मिला. पिता सुरेश प्रसाद सोनी और माता आरती सोनी बेटी की उपलब्धि पर खुश हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है