हजारीबाग.
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने के गुर सिखाए गये. पोस्टर मेकिंग से लेकर शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण का कौशल सिखाया. प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाना सृजनशीलता का परिचायक है. सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार के निर्देशन में कृषि आधारित शिक्षण सामग्री निर्माण प्रथम पार्वती कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी और तृतीय स्थान पर सौरभ कुमार रहे. डॉ अनुरंजन कुमार के नेतृत्व में उद्योग आधारित शिक्षण सामग्री निर्माण कौशल में प्रथम स्थान कुमारी कोमल, द्वितीय स्थान रवि कुमार वर्मा और तृतीय स्थान कुमारी श्वेता और ममता गुड़िया रहीं. सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि के नेतृत्व में शिक्षा आधारित शिक्षण सामग्री निर्माण कौशल में प्रथम स्थान एमलेन कंडुलना, द्वितीय स्थान अदिति सारा लकड़ा और तृतीय स्थान नितिश सुमन लकड़ा ने प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. डॉ पुष्पा सिंह, एसएस मैती, अशोक कुमार सिन्हा, वर्षा कुमारी, स्नेहलता खलखो, महेश प्रसाद, जगेश्वर रजक, रचना कुमारी, दिलीप सिंह, संदीप सिन्हा ने कार्यक्रम में सहयोग दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है