झमाझम बारिश और ओले ने गिराया पारा, 13 तक गर्मी से राहत

हजारीबाग जिले में बुधवार को मौसम देर शाम बदल गया. दोपहर बाद आसमान में बादल छाते ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:10 PM

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग जिले में बुधवार को मौसम देर शाम बदल गया. दोपहर बाद आसमान में बादल छाते ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी. इसके बाद शाम होते ही झमाझम बारिश हो गयी. गर्मी का पारा धड़ाम से नीचे गिर गया. तापमान में गिरावट आने से शाम पांच बजे लोगों को गर्मी से राहत मिली. अचानक हवा तेज चलने लगी. जोरदार गरज के साथ लगभग 15 मिनट तक झमाझम बारिश होती रही. बारिश के साथ-साथ ओला भी पड़े. शाम में ही अंधेरा जैसा माहौल हो गया. लोग लाइट जलाकर गाड़ियां चलाने लगे. काले बादल से चहुंओर अंधेरा छा गया. गर्मी से राहत मिलने पर जिले के लोगों सुकून मिला. पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी के कारण शहरवासी बेहाल थे. लगभग 40 डिग्री तापमान के कारण लाेग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे.

इधर, मौसम विभाग ने हजारीबाग जिले के अधिकांश इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चक्रवाती संरचना उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसतन 1.5 किमी ऊपर स्थित है, जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवात तक मेघालय से एक ट्रफ रेखा झारखंड, ओडिशा से होकर गुजर रही है. इसके कारण हवा का प्रवाह बढ़ गया है, इसलिए आठ से 13 मई तक जिले के अधिकांश हिस्सों में कई स्थानों पर 10-15 मिमी बारिश होने की संभावना है. हालांकि कुछ प्रखंडों में सिर्फ बादल छाए रह सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version