बेडम गांव के लोग प्रशासन की गाड़ियों से पहुंचेंगे मतदान केंद्र

चार मई को डुमर पंचायत के बेडम गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र की दूरी गांव से ज्यादा होने के कारण मतदान नहीं करने का निर्णय लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:20 PM

टाटीझरिया.

चार मई को डुमर पंचायत के बेडम गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र की दूरी गांव से ज्यादा होने के कारण मतदान नहीं करने का निर्णय लिया था. आपके लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर में खबर छपने के बाद मंगलवार को टाटीझरिया बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज द्वारा बेडम गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों को बीडीओ द्वारा बताया गया कि गांव के विकलांग, बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत वाहन की व्यवस्था की जायेगी. बीडीओ द्वारा यह भी बताया गया कि कोल्हू विद्यालय (मतदान केंद्र) को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाया गया है. साथ ही ग्रामीण के लिए मतदान के दिन छावनी, पीने का पानी की व्यवस्था की गयी है. बीडीओ के समझाने के बाद ग्रामीणों ने 20 मई को मतदान केंद्र जाकर मतदान करने पर सहमति जतायी है. मौके पर उपस्थित ग्रामीण द्वारा मतदान करने की शपथ भी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version