बरकट्ठा व चलकुशा में हुई मारपीट में 17 लोग घायल

बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में 17 लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:40 PM

बरकट्ठा.

बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में 17 लोग घायल हो गये. मंगलवार को हुई मारपीट में ग्राम बरवां निवासी लक्ष्मी देवी 32 वर्ष पति कुंदन यादव, ग्राम नईटांड़ बेडोकला निवासी गौरा देवी 62 वर्ष पति सुखलाल नायक, उनके पुत्र हरिचंद नायक 42 वर्ष, सावित्री देवी 52 वर्ष पति हरिशंकर नायक, तथा चलकुशा प्रखंड के ग्राम पलमा निवासी मैमूना खातून 45 वर्ष पति जहीर अंसारी, ग्राम खरगू चलकुशा निवासी मुकन साव 70 वर्ष पिता स्व बूटा साव, उनके पुत्र भुनेश्वर साव 42 वर्ष, पुरुषोत्तम साव 34 वर्ष, डोलो साव 22 वर्ष, जीबलाल साव 48 वर्ष पिता विशुन साव, राधा देवी 60 वर्ष पति बैजनाथ सिंह, उनके पुत्र सदानंद सिंह 33 वर्ष, रूपा देवी 35 वर्ष पति कार्तिक सिंह, अजय सिंह 22 वर्ष पिता उमा सिंह, सुनीता देवी 35 वर्ष पति सुरेंद्र सिंह, उनके पुत्र मुकेश कुमार सिंह 16 वर्ष, सुजीत सिंह 13 वर्ष घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. जबकि चिकित्सक ने एक दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version