कटकमसांडी.
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, उदय साव और पूर्व जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने मंगलवार को कटकमदाग प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. बांका गांव, संलगांवा, पकरार, कंचनपुर, गोविंदपुर और हेदलाग गांव के मतदाताओं से मिलकर समर्थन मांगा. मुन्ना सिंह ने कहा कि इसबार जनता बदलाव के पक्ष में है. सुधीर कुमार कुशवाह, नारायण कुशवाहा, विकास कुशवाहा, रंजीत यादव, उपेंद्र कुशवाहा, आदित्य कुमार, अजय कुमार, प्रमोद कुमार साव, विजय रविदास, लखन सॉन्ग ,महावीर साहू समेत कई नेता शामिल हुए.पदमा.
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के समर्थन में पदमा, बड़कागांव और हजारीबाग में जनसंपर्क कार्यक्रम हुआ. विधायक उमाशंकर अकेला, ललिता पटेल के साथ पदमा प्रखंड के कांग्रेस, झामुमो, राजद और वाम दल के नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा. विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी स्व टेकलाल महतो के पुत्र प्रत्याशी हैं. लोगों को तय करना है कि धनबल वालों को चुनना है या किसान मजदूर युवाओं और महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ने वाला नेता को चुनना है. डाॅ निजामुद्दीन, गौतम मेहता, अनिल मेहता, नजीर अहमद, सत्यनारायण महथा, राजेन्द्र मेहता, मुखिया सीताराम मेहता, मुखिया विजय मेहता, सुनील मेहता, राजकुमार दास, विजय रविदास, शंभू रविदास, उमेश दास, चुन्नू मेहता शामिल थे.बड़कागांव.
विधायक अंबा प्रसाद ने जेपी पटेल के समर्थन में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, मोहम्मद मजहर समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए. नौ मई को जेपी पटेल के नेतृत्व में पूरे प्रखंड में अभियान चलाकर समर्थन मांगा जायेगा. इधर, ओबीसी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष चन्दर साव के नेतृत्व में मंगलवार को कई गांव में कांग्रेस का न्याय गारंटी पत्र घर-घर वितरण किया गया. राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया गया. कांग्रेस के ओबीसी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, जिला महासचिव सुनील साहू, मुखिया विगल चौधरी, मुखिया संजय महतो, जगनंदन प्रसाद गुप्ता, सुरेश महतो, रमेश सिंह भोक्ता, दीपक करमाली, प्रेम लता, त्रिलोकी साव, पदानु साव उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है