13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग ऋषिकेश लेफ्ट हैंड बैट्समैन बन खूब मारते हैं चौका-छक्का

टाटीझरिया का रहनेवाला दिव्यांग क्रिकेटर ऋषिकेश चौधरी (19 वर्ष) क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं.

टाटीझरिया के दिव्यांग ऋषिकेश चौधरी क्रिकेट में कर रहे क्षेत्र का नाम रोशन

सोनू पांडेय. टाटीझरियाटाटीझरिया का रहनेवाला दिव्यांग क्रिकेटर ऋषिकेश चौधरी (19 वर्ष) क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. पिछले साल बीसीसीआई द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आठ सितंबर से आयोजित मेयर कप और राजस्थान के उदयपुर में नेशनल टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं. संजीत चौधरी और रीना चौधरी के पुत्र ऋषिकेश का क्रिकेट के प्रति उसका जुनून शारीरिक दिक्कतों को पीछे छोड़ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कुछ करने के लिए प्रेरित कर रहा है. इससे पहले ऋषिकेश झारखंड टीम से बिहार में क्रिकेट खेल चुका है. दाहिने पैर से दिव्यांग होने के बावजूद ऑलराउंडर प्रदर्शन से वह अपने बलबूते टीम को कई टूर्नामेंट जीता चुका है. इसके क्रिकेट को निखारने में चाचा मुकेश कुमार चौधरी व आरजी क्रिकेट एकेडमी के कोच गोपाल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ऋषिकेश रांची में रहकर सुजीत कुमार से भी क्रिकेट के गुर सीखे हैं. अगस्त 2023 को झारखंड से दिव्यांग नेशनल टीम के ट्रायल में शामिल कुल 44 में से 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. इसमें से हजारीबाग जिला से एकमात्र ऋषिकेश का चयन हुआ था. ऋषिकेश के पिता दुकानों में प्लास्टिक सप्लाई का काम करते हैं. घर की स्थिति देखते हुए ऋषिकेश को सरकार से सहयोग की अपेक्षा है. ऋषिकेश लेफ्ट हैंड बैट्समैन व लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें