वन संरक्षण को लेकर किया नुक्कड़ नाटक

वन संरक्षण एवं वन प्राणियों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 4:19 PM

बरकट्ठा.

वन संरक्षण एवं वन प्राणियों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पश्चिमी वन प्रमंडल हजारीबाग के तत्वावधान में प्रखंड के ग्राम बेडोकला, कोनहराकला और पंचरुखी तिलैया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. वनरक्षी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जंगल कटने से वन प्राणी विलुप्त होते जा रहे हैं. जंगल कटने से पक्षी में गिद्धों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है. जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर गांव में पहुंचकर जान-माल की क्षति पहुंचा रहा है. इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि जंगल को बचाने में सहयोग करें. प्रभारी वनपाल आनंद सिंह ने कहां की जंगल में आग नहीं लगायें वन अग्नि पर रोक लगायें. पर्यावरण को स्वच्छ और बेहतर बनाने के लिए जंगल बचाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की लोगों से अपील की. लोगों को जागरूक करने में प्रभारी वनपाल आनंद सिंह, राजेन्द्र कुमार, मनोरंजन कुमार समेत नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version