बड़कागांव.
गोंदलपुरा पंचायत के सेहदा में सरहुल मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व जाहेर आयो सरना समिति ने किया. मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद व विशिष्ट अतिथि मुखिया बासुदेव यादव थे. विधायक ने कहा कि सरहुल पर्व प्रकृति को संरक्षण करने का संदेश देता है. पर्यावरण की रक्षा करने व महुआ चुनने के दौरान जंगल में आग नहीं लगाने की अपील की. मौके विशेश्वर नाथ चौबे, मुखिया बासुदेव यादव, पूर्व उप मुखिया सुबोध यादव, प्रदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, मनोज सोरेन, चुरामण गंझू, केतर महतो, सरहुल कमेटी के अध्यक्ष महादेव हांसदा, सचिव ऐतलाल बास्के, कोषाध्यक्ष दासो सोरेन, महेंद्र सोरेन उप सचिव, सुखदेव हांसदा, सदस्य किशोर सोरेन,महादेव हसदा, सुनील मरांडी, रामलाल हांसदा, सुमित सोरेन, दिनेश मरांडी सहित अन्य शामिल हुए.