3.40 लाख विद्यार्थियों में मिली पोशाक
जिले में स्कूली विद्यार्थियों के बीच सत्र 2022-23 व 2023-24 में शत-प्रतिशत पोशाक (ड्रेस, जूता, मोजा और स्वेटर) का वितरण किया गया. ऑडिट के बाद झारखंड महालेखाकार ने रिपोर्ट जारी की है.
हजारीबाग. जिले में स्कूली विद्यार्थियों के बीच सत्र 2022-23 व 2023-24 में शत-प्रतिशत पोशाक (ड्रेस, जूता, मोजा और स्वेटर) का वितरण किया गया. ऑडिट के बाद झारखंड महालेखाकार ने रिपोर्ट जारी की है. शनिवार को डीएसइ ने बताया कि प्रारंभिक (1456) स्कूल (कक्षा एक से आठवीं) सत्र 2022-23 में कुल एक लाख 71 हजार 212 अध्यनरत विद्यार्थियों की पहचान की गयी. वहीं, 2023-24 में एक लाख 68 हजार 967 विद्यार्थियों की पहचान हुई. दोनों मिलकर कुल 340179 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. डीएसइ ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार सत्र 2019-20 में 38 हजार 769, 2020-21 में 39 हजार 793 व 2021-22 में 40 हजार 926 विद्यार्थी पोशाक से वंचित रहे. तीनों सत्र मिलाकर एक लाख 19 हजार 488 विद्यार्थियों को पोशाक नहीं मिली. यह रिपोर्ट महालेखाकार ने शिक्षा विभाग को भेजी है. मेरी पोस्टिंग चार अगस्त 2022 को हुई. सभी 16 प्रखंडों में शिक्षण व्यवस्था का अध्ययन किया. मेरे कार्यकाल में विद्यार्थियों को समय पर और शत-प्रतिशत पोशाक का वितरण किया गया. इस बात की पुष्टि महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट में सार्वजनिक हुई है. वहीं, समग्र शिक्षा अभियान के तहत तमाम गतिविधियों की जानकारी स्कूलों को भेजी जा रही है. इसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाना मेरी प्राथमिकता है. – संतोष गुप्ता, डीएसइ, हजारीबाग.