23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से एक सप्ताह तक झमाझम बारिश

दो दिन से बादल छा रहे हैं, लेकिन बरसात नहीं हो रही है. जिले में आने वाला सप्ताह काफी सुहावना होगा.

बारिश और तेज हवा चलने से बिजली गुल होने की पूरी संभावना

कई जगहों पर पेड़ की डालियां बिजले के तार पर गिरेंगे, इंसुलेटर पंचर होगा

शहर की नालियां जाम होने से सड़कों पर गंदे पानी का जमाव होगा

बारिश और बादल गरजने के दौरान बाहर निकलने से बचें

सावधानी जरूरी, मौसम विभाग ने वज्रपात होने का अनुमान जताया है

डेस्क, हजारीबाग

दो दिन से बादल छा रहे हैं, लेकिन बरसात नहीं हो रही है. जिले में आने वाला सप्ताह काफी सुहावना होगा. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार हजारीबाग जिले के कई प्रखंडों में 28 जून से चार जुलाई तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जिलेवासियों को बारिश और बादल गर्जन के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गयी है. इस सप्ताह 19 डिग्री तक न्यूनतम तापमान पहुंचेगा. जबकि अधिकतम तापमान भी 30-32 के बीच ही रहेगा. इसके अलावा जुलाई के प्रथम सप्ताह में अधिकतम तापमान में और ज्यादा गिरावट का अनुमान जताया गया है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं. जबकि न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री के बीच रहने वाले हैं. इसलिए जिले का मौसम अगले कुछ दिनों तक श्रीनगर का फील करायेगा.

तीन जुलाई तक लगातार बारिश के आसार

मौसम विभाग ने 28 जून से तीन जुलाई के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को 36 मिमी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, 29 जून को 27 मिमी बारिश का अनुमान है. जबकि 30 जून को 31 मिमी बारिश का अनुमान है. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. 29 जून को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक आने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

तेज बारिश से 12 डिग्री तक गिरेगा तापमान

पिछले तीन दिन में दो बार बारिश से तापमान में कमी आयी है. बारिश के साथ तेज हवा से मौसम सुहावना हुआ है. जिले में कभी धूप कभी छांव की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा कई प्रखंडों में बूंदाबांदी से गुलाबी मौसम का अहसास करा रहा है. इस दौरान बीच-बीच में बिजली कड़क रही है. पिछले दिनों मंगलवार को तेज बारिश के बाद से मौसम सुहावना हो गया है. इसके बाद से बूंदाबांदी जैसा मौसम रहा और धूप-छांव की स्थिति रही. गुरुवार रात में भी आसमान में बादल छाए रहे. एक दिन की तेज बारिश से तापमान तीन से चार डिग्री नीचे आया है.

अब हीट वेव और लू का दौर खत्म

25 जून को हजारीबाग शहर और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई. हवा की गति 21 किमी प्रति घंटा रही. जून माह में पहली बार तापमान 32 डिग्री से नीचे आने पर राहत मिली. दो दिन पहले कई प्रखंडों में बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली. लोगों को बारिश होने से गर्मी से निजात मिली है. कल से फिर मौसम में बदलाव रहेगा. अब हीट वेव और लू का खतरा टल गया है. इसके साथ ही हीट स्ट्रॉक का मामला भी नहीं आने वाला है. मानसून आने के बाद भीषण गर्मी से निजात तो मिलती ही है, हीट वेव, लू और हीट स्ट्रॉक का खतरा समाप्त हो जाता है.

अगले एक सप्ताह का तापमान मीटर

तिथि अधिकतम न्यूनतम

28 जून 33 26

29 जून 31 26

30 जून 29 24

01 जुलाई 27 23

02 जुलाई 26 22

03 जुलाई 27 22.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें