बीआर आंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता 14 को
बीआर आंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता 14 को
50 रुपये पंजीयन शुल्क के बाद विजेता को मिलेगा लैपटॉप हजारीबाग. डॉ बीआर आंबेडकर जयंती पर स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन की ओर से डॉ बीआर आंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता 14 अप्रैल को होगी. फाउंडेशन के अध्यक्ष बिपिन कुमार व संस्थापक पिंटू प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हजारीबाग, चतरा और कोडरमा के कक्षा तीन से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. ग्रुप ए में वर्ग तीन से पांच, ग्रुप बी में छह से आठ, वहीं ग्रुप सी में वर्ग नौ से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे. इन सभी ग्रुपों की परीक्षा अलग-अलग होगी. प्रत्येक ग्रुप में प्रथम रैंक विजेता को लैपटॉप, द्वितीय को टैब, तृतीय को स्मार्ट फोन, चतुर्थ को बैग व रैंक छह से पांच सौ के बीच आने वाले सभी अभ्यर्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. पंजीयन शुल्क 50 रुपये है. पंजीयन दस अप्रैल तक होगा. फाउंडेशन के कार्यालय भारत माता चौक नियर कोनार पुल जावा शोरूम के ऊपर से संपर्क किया जा सकता है. परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और डॉ आंबेडकर से जुड़े 25-25 प्रश्न शामिल रहेंगे. सभी सौ प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे. परीक्षा हजारीबाग के सभी प्रखंडों व चतरा और कोडरमा के कुछ चुनिदा जगहों में एक साथ होगी. प्रतियोगिता में सफल 1500 अभ्यर्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 28 अप्रैल को हजारीबाग में होगा. इस प्रतियोगिता की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7481902830 से संपर्क किया जा सकता है.