सरना महासम्मेलन एकजुटता की पहचान : रवि लिंडा

आदिवासी सरना संघर्ष समन्वय समिति उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर का सरना महासम्मेलन सह सरहुल मिलन समारोह शहर अखारा सरहुल मैदान में शनिवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:44 PM

हजारीबाग. आदिवासी सरना संघर्ष समन्वय समिति उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर का सरना महासम्मेलन सह सरहुल मिलन समारोह शहर अखारा सरहुल मैदान में शनिवार को हुआ. सम्मेलन में अनुसूचित जनजाती, सरना भाई बहन, माता-पिता और समाज के बुद्धिजीवी, सामाजिक अनुवायी, पाहन, पनमोरा, कोटवार, मानकी मुंडा, माझी हड़ाम सभी ने सरना महासम्मेलन सह सरहुल मिलन समारोह में अपने-अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि महासम्मेलन से हमलोगों की एकजुटता दिखी. अध्यक्षता आदिवासी सरना संघर्ष समन्वय समिति हजारीबाग के अध्यक्ष रवि लिंडा ने की. मंच संचालन सुनील लकड़ा, पवन तिग्गा, रामदेव उरांव ने किया. मौके पर प्रवक्ता नीरज मुंडा, कृपाल कच्छप, दिलीप एक्का, प्रदेश धर्म गुरू राजेश लिंडा, बंधन एक्का, जीत वाहन भगत, लाल मुर्मू, संदीप टोप्पो, संदीप उरांव, बंधन टोप्पो, मादी उरांव, महेश बांडो, राजुरामवृक्ष लोहरा, डॉ मनोज अगरिया, फुलवा कच्छप, दशमनी टोप्पो, मनोज लकडा, मदन तिग्गा, लालजी अगरिया, महेंद्र बैक, जयप्रकाश अगरिया, जितेंद्र अगरिया, हेमंत कुजूर, सुकरमनि तिग्गा, कपिल रजवार, फुलेश्वर भोक्ता, महेंद्र टोप्पो, अजय टोप्पो, दीपक केरकेट्टा, रतन केरकेट्टा, सबिता खाखा, रमेश हेंब्रोम, गोविंद कुजूर, रंजिताधवन, विनीता तिग्गा, महेंद्र कुजूर, छोटेलाल करमाली, विनोद तिर्की, राधाबल्लभ मिंज, चांदो देवी, मगदली बाड़ा सहित काफी संख्या में सरना समाज के लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version