शहर में सफाई कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त
हजारीबाग में सरहुल, ईद, चैती छठ, दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा की तैयारी को लेकर नगर निगम ने नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 9:56 PM
हजारीबाग.
हजारीबाग में सरहुल, ईद, चैती छठ, दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा की तैयारी को लेकर नगर निगम ने नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया है. सभी पदाधिकारियों को सभी मार्गों में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था करने की जिम्मेवारी दी है. वहीं सड़क पर अनाधिकृत रूप से रखे भवन सामग्री ईंट, बालू, छर्री को हटाने का निर्देश दिया है. इस कार्य के लिए नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने टीम गठित किया है. इन्होंने सभी टीम पदाधिकारियों को अपने आवंटित क्षेत्र में साफ-सफाई समेत अन्य कार्य करने का निर्देश दिया है. साथ ही शहरवासियों से भी अपील की है कि किसी तरह की समस्या आने पर संबंधित नोडल पदाधिकारी को फोन पर सूचना दे सकते हैं. इस पर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी. सफाई व्यवस्था के लिए वार्ड एक-दो के लिए नोडल पदाधिकारी कनीय अभियंता रामचंद्र प्रसाद 8786029467, वार्ड चार, छह, सात में नगर प्रबंधक अर्पण इंदवार- 6200261799, वार्ड आठ, नाै, दस में नगर प्रबंधक राजीव रंजन 9835901896, वार्ड 15, 16, 17 में नगर प्रबंधक महफूज आलम 9470512971, वार्ड 31, 32 में जेई विकास रवानी 8797467486, वार्ड 29, 30, 35 में उमेश रविदास 7061313280, वार्ड 26, 27, 28 जेई संजय कुमार सिंह 9431336569, वार्ड 3, 11, 18 सहायक अभियंता आनंद भूषण 6219204356 से संपर्क कर सकते हैं.
चापानल मरम्मत के लिए बनी टीम.
शहर के विभिन्न सड़कों पर अनाधिकृत रूप से रखे भवन सामग्री को हटाने और आवास पशुओं को पकड़ने की जिम्मेवारी के लिए नगर प्रबंधक राजीव रंजन, सफाई जमादार दीपक कुमार, चुमू राम को दी गयी है. चापानल मरम्मत के लिए दो टीम गठित की गयी है. इसके नोडल पदाधिकारी अरूण कुूमार बाउरी 7250406773, विद्युत मरम्मति को लेकर 36 वार्डों में काम करने के लिए दो टीम गठित की गयी है. जिसके नोडल पदाधिकारी जेई राजकुमार रजवार और नगर प्रबंधक राजीव रंजन है. राजीव रंजन को शहर के सभी मार्ग व मुहल्ले में फौगिंग करने की जिम्मेवारी दी गयी है.