24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 हजार दिव्यांगों को मतदान में सक्षम एप करेगा मदद

लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग का सक्षम एप दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपयोग होगा. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 21 हजार दो सौ पांच दिव्यांग हैं, जो अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

हजारीबाग.

लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग का सक्षम एप दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपयोग होगा. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 21 हजार दो सौ पांच दिव्यांग हैं, जो अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. सक्षम एप दिव्यांगों के पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन मतदान केंद्र तक ले आने और ले जाने तक का सुविधा प्रदान करेगा. यह एप लोकतंत्र के इस पर्व में दिव्यांगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी. उप निर्वाचन पदाधकारी मां देव प्रिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग का सक्षम एप एंड्रायड मोबाइल के प्ले स्टोर में उपलब्ध है. यह एप दिव्यांग के रूप में चिन्हित करने से लेकर सुधार, प्रामाणीकरण, व्हील चेयर सहायता, अपने मतदान केंद्र को जानने, बूथ लोकेशन, अपने उम्मीदवार की जानकारी संबंधी अन्य सुविधाएं इस एप पर उपलब्ध है. इसके लिए मतदाता को अपने एंड्रायड मोबाइल पर एप लाेगिंग करना होगा. इसमें मतदाता को अपने राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, पूरा पता, मोबाइल नंबर, इपीक नंबर देना होगा. इसके बाद यह एप क्षेत्र के संबंधी बीएलओ को सूचना देगा. इसी सूचना के आधार पर बीएलओ अनुरोधकर्ता के घर जायेंगे. उनके समस्या के समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.

दिव्यांगों के लिए बूथों पर रैम्प :

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगों को मतदान में कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 2254 मतदान केंद्रों में रैम्प की व्यवस्था की जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर भी उपलब्ध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें