हजारीबाग.
पूर्व वित मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि पिछले झारखंड चुनाव में भाजपा ने 65 पार का नारा दिया था. 25 विधायक जीतें. इस बार चार सौ पार का नारा दिया जा रहा है. कितना सीट भाजपा जीतेगा आकलन लगा सकते है. झारखंड में भाजपा का टेकओवर जीवीएम ने कर लिया है. हजारीबाग, चतरा, धनबाद समेत कई लोकसभा सीट पर पूर्व जेवीएम नेता को लोकसभा का टिकट दिया गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता भी पूर्व जेवीएम नेता है. बाबूलाल मरांडी पूरे भाजपा का जेवीएमकरण व जेवीएम के नेताओं को आगे बढ़ा रहे है. हजारीबाग डेमोटांड स्थित ऋषभ वाटिका में इंडिया एलायंस का संयुक्त पत्रकार सम्मेलन बुधवार को हुआ. यशवंत सिन्हा ने कहा कि भारत के लोगों का स्वभाव है किसी भी मामले में अति और हद से ज्यादस जादती की जाती है तो जनता इसका जवाब देती है. ऐसा देश के लोगों का स्वभाव है. लोकतंत्र, संविधान और देश को बचाने में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र कि जनता भी भागीदार बनेगी. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभ और सभी केंद्रीय संस्थानों के कार्यों को प्रभावित किया जा रहा है. झामुमो के केंद्रीय नेता डॉ कमल नयन सिंह ने कहा कि जब-जब लोकसभा चुनाव में गठबंधन दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है परिणाम पक्ष में आये है.भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि न्यायिक हिरासत में हेमंत सोरेन और केजरीवाल को रखा गया है. इनकी सुरक्षा की चिंता इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं और समर्थकों को है.कांग्रेस विधायक अकेला यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने से झारखंडी जनता काफी मर्माहत है. इसका जवाब चुनाव में जनता देगी. मोदी सरकार की गैरेंटी और हेमंत-चम्पाई सोरेन की गैरेंटी का भी जनता आकलन करेगें. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के नेता ही नही देश की जनता भी एकजुट होकर भाजपा के सरकार को बदलने का काम करेगें. मासस नेता मिथलेश सिंह ने कहा कि महगांई, बेरोजगारी, कोयलांचल क्षेत्रों में विस्थापन के मुद्दों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगी. पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस नेता जयशंकर पाठक, प्रदेश प्रवक्ता रिआज अहमद, मुन्ना सिंह समेत गठबंधन दल के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.