दुकान में छापेमारी कर 400 ग्राम गांजा जब्त

एसपी की सूचना पर कटकमदाग पुलिस ने रविवार को एक दुकान में छापेमारी कर 400 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 9:25 PM

कटकमसांडी.

एसपी की सूचना पर कटकमदाग पुलिस ने रविवार को एक दुकान में छापेमारी कर 400 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. छापेमारी अभियान का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी नीरज पाठक, कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपी खपरियावां गांव निवासी अजय वर्मा पिता त्रिभुवन राम को न्यायीक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि खपरियावां गांव के अजय वर्मा अपने दुकान में गांजा का कारोबार करता है. अजय वर्मा की दुकान से 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि नशाखोरी के विरुद्ध प्रशासन का लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version