चौपारण.
जिला प्रशासन द्वारा लगातार मवेशी तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे संघन अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बिहार से क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भरकर तस्करी के लिए बंगाल ले जा रहे दो ट्रक को जब्त किया. जब्त ट्रक (बीआर26जी-5222) और (बीआर06जीई-0848) से 67 मवेशी को पुलिस ने बरामद किया. इसमें 11 गोवंश के बछरे शामिल हैं. पुलिस ने 10 अंतरराज्यीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई एसपी को मिली सूचना पर की गयी. सूचना थी कि ट्रक पर बिहार से मवेशी भरकर तस्करी के लिए चौपारण होते हुए बंगाल भेजा जा रहा है.
गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल
ट्रक पर सवार तस्करों में ट्रक चालक सुनील कुमार पिता शर्मा यादव, फतेहपुर पटना, राज कुमार यादव पिता हरेराम यादव साकिन सेमरा बक्सर, छोटक यादव पिता भगेलू यादव साकिन रामगढ़ पोखरा बक्सर, देवानंद कुमार पिता राजेन्द्र राय, छपरा, राजा यादव पिता बसरोपन यादव साकिन हाजीपुर जिला अरवल, चालक इरफान आलम पिता इसहाक आलम साकिन बिजौरा पटना, दुर्गेश कुमार सिंह पिता सुदामा यादव साकिन इटवा भोजपुर, मो अरमान पिता वजूद आलम, साकिन केवरा पटना, शिवजी यादव पिता बलराम यादव साकिन सेमरा बक्सर व मनोज कुमार यादव पिता गुप्तेश्वर यादव साकिन सेमरा जिला बक्सर बिहार को सोमवार को जेल भेज दिया.