सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से होगी जुलूस मार्ग की निगरानी
जिले में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हजारीबाग जिला प्रशासन कई नवाचार कर रहा है. रामनवमी जुलूस के सभी मार्गों और चौक-चौराहों पर 125 सीसीटीवी कैमरा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगाने की योजना है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 8, 2024 10:20 PM
रामनवमी जुलूस मार्ग और चौक-चौराहों पर 171 सीसीटीवी कैमरे से होगी सुरक्षा
पहले से लगे 46 कैमरे की मरम्मत का दिया निर्देश
शहर के प्रमुख जुलूस मार्ग पर हाइटेक ड्रोन कैमरे से होगी निगाहबानी
हजारीबाग.
जिले में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हजारीबाग जिला प्रशासन कई नवाचार कर रहा है. रामनवमी जुलूस के सभी मार्गों और चौक-चौराहों पर 125 सीसीटीवी कैमरा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगाने की योजना है. शहर में पहले से 46 सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. कुल 171 कैमरे से जिले की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जायेगा. सभी जुलूस की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. सभी सीसीटीवी कैमरे को नियंत्रण कक्ष और मुख्य वाच टॉवर से कनेक्ट किया जायेगा. खंडेलवाल के समीप अशोक चौक पर मुख्य वाच टॉवर रहेगा. इस वाच टॉवर से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी जुलूस की पल-पल की रिपोर्ट रखेंगे.
शहर के प्रमुख मार्गों पर लगेंगे नये सीसीटीवी कैमरे
हजारीबाग शहरी क्षेत्र स्थित बंशीलाल चौक, झंडा चौक, बड़ा अखाड़ा, महेश सोनी चौक, छोटा ग्वालटोली चौक, यादव बाबू चौक, पंच मंदिर, जामा मस्जिद रोड, कॉलटेक्स चौक, बड़ा नाला, बड़ी बाजार चौक, सरदार चौक, पैगोड़ा चौक, सदर अस्पताल पानी टंकी, जिला परिषद चौक, कोर्रा, बाबू गांव, मटवारी, पीटीसी, इंद्रपुरी, कल्लू चौक समेत सभी मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. पूर्व से लगे 46 सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत कर चालू करने की योजना है.
तेजतर्रार अफसर जुलूस मार्ग का संभालेंगे कमान
सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जुलूस के सभी मार्ग व चौक-चौराहों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा रही है. चौक-चौराहों पर लगे कैमरे जुलूस की सभी गतिविधयों पर नजर रखेंगे. नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी के माध्यम से मिली जानकारी को वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई की जायेगी. नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त पुलिस बल व फोर्स प्रतिनियुक्त रहेंगे.
हाइटेक कैमरे से रिकॉर्ड संदेहास्पद गतिविधियों पर तुरंत होगी कार्रवाई
वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सभी नये सीसीटीवी कैमरे हाइटेक होंगे. इसमें तस्वीर और आवाज स्पष्ट रिकॉर्ड होंगे. कैमरे में संदेहास्पद गतिविधि होने पर तुरंत इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिलेगी. इसके बाद उनके आदेश पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. सीसीटीवी के माध्यम से मिली जानकारी पर तैनात पुलिस बल व फोर्स कार्रवाई करेंगे. रामनवमी-दशमी जुलूस की विशेष गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जायेगा. ड्रोन कैमरा से लिए गये फोटो या विडियो के माध्यम से शरारती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेेगी.