26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चे अभिभावकों को बतायेंगे चुनाव का महत्व

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने और मतदान में भाग लेने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी माध्यमिक स्कूल (कक्षा नौ से 12वीं) में जागरूकता अभियान चलेगा.

नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच होगी प्रतियोगिताएं

बच्चे नुक्कड़ नाटक और मानव शृंखला बनाकर करेंगे अभिभावकों को वोट के प्रति प्रोत्साहित

हजारीबाग.

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने और मतदान में भाग लेने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी माध्यमिक स्कूल (कक्षा नौ से 12वीं) में जागरूकता अभियान चलेगा. इसकी शुरुआत 12 अप्रैल से हुई है. कार्यक्रम 16 मई तक चलेगा. शनिवार को डीइओ ने बताया कि उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के बाद सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को दिशा-निर्देश दिया गया. वहीं, 12 अप्रैल को स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद हेडमास्टर/प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से भाषण (चुनाव के महत्त्व) कार्यक्रम कर इसकी शुरुआत हुई है. वहीं, कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को सभी स्कूलों में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने इसकी अगुवाई की.

ये कार्यक्रम होंगे :

स्कूलों में 15 अप्रैल को विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता होगी. 16 को मेहंदी प्रतियोगिता, 18 को साइकिल रैली, 20 को खेल प्रतियोगिता होगी. 22 अप्रैल को वाद विवाद प्रतियोगिता, 27 को पेंटिंग प्रतियोगिता, 29 को नृत्य प्रतियोगिता, 30 अप्रैल को जागरूकता संदेश का निर्माण होगा. वहीं, दो मई को विद्यार्थी, शिक्षक व एमएससी सदस्य मिलकर पौधरोपण करेंगे. चार मई को विद्यार्थी मानव शृंखला बनाएंगे. छह मई को रंगोली प्रतियोगिता, 11 मई को शपथ पत्र पढ़ना, 13 मई को निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रबंध समिति के सदस्यों की कार्यशाला होगी. अंतिम दिन 16 मई को नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थी भाग लेंगे. सभी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. संबंधित अधिकारी व शिक्षा कर्मियों को इसके लिए दिशा निर्देश-दिया गया है.

– प्रवीण रंजन, डीइओ, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें