सारे काम छोड़ दो, पहले वोट दो के लगाये नारे

जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रभातफेरी निकली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:34 PM

कटकमसांडी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रभातफेरी निकली. कटकमसांडी चौक, चट्टी, अस्पताल, प्रखंड कार्यालय और थाना होते पुनः विद्यालय में समाप्त हो गया. नेतृत्व शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सरोज कुमार मालाकार ने किया. वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय मसीह ने बताया कि 12 से 16 मई तक स्वीप कार्यक्रम के तहत कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक डॉ मैनेजर नाथ पांडेय, महेंद्र प्रसाद, इमरान अयूब हुसैनी, उषा रानी महतो, अजय बैठा, जाहिदा बानो, आदित्य कुमार, डॉ विकास सिंह, उत्तम सिंह, अशोक कुमार, भारती नायक, सुरेश प्रसाद, प्रिया, प्रमिला कुमारी, निरंजन कुमार रवानी, सौरभ खत्री, अरविंद सिंह, कंचन कुमार का अहम योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version