आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर मनाया जश्न

गोंदलपुरा गांव में जल, जंगल, जमीन बचाओ आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर किसानों ने जश्न मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:40 PM

बड़कागांव.

गोंदलपुरा गांव में जल, जंगल, जमीन बचाओ आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर किसानों ने जश्न मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र गंझू व संचालन विक्रम कुमार ने किया. कोल कंपनी के खिलाफ कर्णपुरा बचाओ संघर्ष समिति द्वारा सतत धरना लगातार एक वर्ष से किया जा रहा है. एक वर्ष पूर्ण होने पर लोगों को बधाई देने डॉक्टर मिथिलेश कुमार दांगी, दर्शन गंझु, लखविंदर ठाकुर, विकास महतो, किशोर महतो, सुनीता साहू, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, दीपक दास पहुंचे. डॉ मिथिलेश दांगी ने कहा कि धरना का 450 दिन जिस दिन पूरा होगा, उसे दिन देशभर से आंदोलनकारी गोंदलपुरा गांव आयेंगे. मोदी सरकार अदानी एंटरप्राइजेज को 365 कोल ब्लॉक व पावर प्लांट आवंटित किया है. 365 जगह के साथियों को बुलाकर राष्ट्रीय स्तर पर कोल कंपनी के आवंटित परियोजनाओं को बंद कराये जायेंगे. गोंदलपुरा से कोल कंपनियों को वापस करने का काम किया जायेगा. मौके पर पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला, विकास महतो उर्फ विनय कुमार, देवनाथ महतो, चंदन कुमार, यशोदा देवी, बसंती देवी, फागुन गोप, विमला देवी, परमेश्वर महतो, अर्जुन राणा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version