बेटी की शादी से पहले पिता की मौत

कोनहराकला ग्राम निवासी नारायण राणा (43 वर्ष) की असामायिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:47 PM

बरकट्ठा. कोनहराकला ग्राम निवासी नारायण राणा (43 वर्ष) की असामायिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है. घरवालों ने बताया कि अगले माह 25 अप्रैल को मृतक की पुत्री की शादी होने वाली थी. शादी के पहले पिता का साया उठ जाने से परिवार के लोग सदमे में हैं. परिजनों ने बताया की शनिवार की सुबह बाहर से शौच कर घर लौटने के पश्चात वह बेहोश हो गए. आनन-फानन में आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री और दो पुत्र छोड़ गये.

Next Article

Exit mobile version