ड्रोन से रामनवमी जुलूस मार्ग का सर्वे, छतों से हटवा रहे कबाड़ के सामान
रामनवमी जुलूस को लेकर जिला प्रशासन लगातार कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए बैठक कर रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 13, 2024 10:42 PM
हजारीबाग.
रामनवमी जुलूस को लेकर जिला प्रशासन लगातार कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए बैठक कर रहा है. सदर एसडीओ शैलेश कुमार ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर रामनवमी जुलूस की समीक्षा की. इस दौरान नगर निगम, बिजली विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्लयूडी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर रामनवमी की तैयारी की जा रही है. एसडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार ड्रोन से सर्वे करा रहा है. इस सर्वे के माध्यम से छत पर रखे भवन निर्माण सामग्री की जानकारी ले रहा है. अभी तक जुलूस मार्ग के 10 से 15 जगहों पर घर की छतों पर रखे बेकार सामग्री को हटाने का निर्देश भवन मालिकों को दिया है. इसके अलावा शहर में मैपिंग कराकर सड़क के किनारे रखे ईंट, पत्थर को हटाने काे कहा गया है. बिजली विभाग के साथ बैठक कर जुलूस मार्ग व अन्य हिस्सों में झूलते बिजली के तार को ठीक करने का आदेश दिया है. साथ ही बिजली तार के नीचे सेफ्टी गार्ड भी लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर के कई बिजली ट्रांसफॉर्मर में खुला तार है. जिला प्रशासन उन स्थान को बैरिकेडिंग कर सुरक्षित कर रहा है. पीडब्लयूडी और एनएच से कहा गया है कि सड़कों के गढ्डों की मरम्मत कर जल्द ठीक किया जाए.