22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 शिक्षण संस्थान के बीच पांच करोड़ 88 लाख 91200 रुपये बांटे गये

28 शिक्षण संस्थान के बीच पांच करोड़ 88 लाख 91200 रुपये बांटे गये

स्थापना अनुमति-प्रस्वीकृति प्राप्त शिक्षण संस्थान को मिला अनुदान

हजारीबाग.

जिले में सरकार से स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति प्राप्त 28 शिक्षण संस्थान के बीच पांच करोड़ 88 लाख 91200 रुपये बांटे गये. 20 उच्च विद्यालय व आठ इंटर कॉलेज को पैसा मिला. डीइओ कार्यालय की ओर से सभी स्कूल व कॉलेज के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर किया गया. पैसे को वेतन मद और 15 प्रतिशत स्कूल-कॉलेज के विकास कार्य में खर्च कर शिक्षा अधिकारियों ने समय सीमा के भीतर उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा है. समय पर प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले स्कूल व कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई होगी. 20 उच्च विद्यालयों को दो करोड़ 33 लाख चार हजार मिले हैं. वहीं, आठ इंटर कॉलेजों के बीच तीन करोड़ 55 लाख 87200 रुपये बांटे गये. स्कूल में सबसे अधिक सीएम आदर्श उवि इचाक को दस लाख 51200 मिला है. इंटर कॉलेज में सबसे अधिक बीडीजेजे इंटर-कॉलेज हरली व इंटर कॉलेज विष्णुगढ़ दोनों को 43.80-43.80 लाख मिला है. सभी शिक्षण संस्थानों को शुरुआत में 73 प्रतिशत राशि मिली है. शेष राशि फिर मिलेगी.

इन कॉलेजों को मिली राशि :

बरही प्रखंड में बरही इंटर कॉलेज, इचाक प्रखंड में आदर्श इंटर कॉलेज, जीएम इंटर कॉलेज, जगन्नाथ महतो इंटर कॉलेज उरूका, दारू प्रखंड में बीडीजेजे इंटर कॉलेज हरली, डाडी प्रखंड में झारखंड इंटर कॉलेज होसिर गिद्दी सी, विष्णुगढ़ प्रखंड में बिष्णुगढ़ इंटर कॉलेज एवं शहरी क्षेत्र में गुलमोहर इंटर कॉलेज हजारीबाग शामिल है.

इन उच्च विद्यालयों को मिली राशि :

सदर प्रखंड में अमृतनगर उवि, भीटीसी उवि पौंता, उर्दू मुस्लिम बालिका उवि हजारीबाग, संत गेब्रिएल उवि धवैया, संत रॉबर्ट बालिका उवि हजारीबाग. बड़कागांव प्रखंड में बालिका उवि बादम, बालिका उवि बड़कागांव, चौपारण प्रखंड में शहीद भगत सिंह उवि झापा बिशुनपुर, डॉ बसंत नारायण सिंह उवि बसरिया, विष्णुगढ़ प्रखंड में आदर्श उवि अचलजामू, डाडी प्रखंड में किसान मजदूर उवि बलसगरा, किसान मजदूर उच्च विद्यालय गिद्दी सी, इचाक प्रखंड में उवि सिझुआ, सीएम आदर्श उवि इचाक, उवि बरकाखुर्द, कटकमसांडी प्रखंड में बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डांड, आरसी मिशन उवि डाटो, बरकट्ठा प्रखंड में आदिवासी विकास उवि शीलाडीह, छोटानागपुर उवि बेडोकला एवं चुरचू प्रखंड में आदर्श उवि कारूखाप शामिल है. राज्य अनुदान समिति की ओर से राशि स्वीकृत है. मार्च महीने के अंत में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से राशि मिली. इसमें 20 उच्च विद्यालय व आठ इंटर कॉलेज के बीच पांच करोड़ 88 लाख 91200 रुपये का वितरण किया गया. सभी शिक्षण संस्थान से समय सीमा के भीतर राशि खर्च कर उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा गया है.

-प्रवीण रंजन, डीइओ, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें