19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्टॉलेसन और मेहंदी प्रतियोगिता में विभावि को प्रथम पुरस्कार

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विभावि की टीम ने इंस्टॉलेसन और मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विभावि का नाम रोशन किया. महोत्सव में विभावि की टीम ने आठ प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते हैं.

हजारीबाग.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विभावि की टीम ने इंस्टॉलेसन और मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विभावि का नाम रोशन किया. महोत्सव में विभावि की टीम ने आठ प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते हैं. महोत्सव का आयोजन पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में 28 मार्च से एक अप्रैल तक किया गया. 37वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विभावि की टीम से 34 प्रतिभागियों ने आठ प्रतियोगिता में भाग लेकर आठों प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते हैं. विभावि की टीम राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए आठ प्रतियोगिता की तैयारी की थी. इसमें 34 प्रतिभागी शामिल थे. प्रतिभागियों की मेहनत, विभावि आर्ट एंड कल्चर बोर्ड की तैयारी, टीम मैनेजर का बेहतर नेतृत्व से जिस प्रतियोगिता ने विभावि की टीम शामिल हुई उसमें जीत हासिल की. इस टीम में मैनेजर के रूप में डॉ जोनी रूफिना तिर्की, डॉ अर्चना रीना धान शामिल थे. इनके साथ सोनू कुमार भी शामिल थे. विभावि की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंस्टॉलेसन व मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इंस्टॉलेसन में जनजातीय संस्कृति की प्रस्तुति की गई थी. इस टीम में बिक्की कुमार सोनी मार्खम कॉलेज, दीक्षा कुमारी चौबे केबी महिला कॉलेज, राज कुमार बक्शी मार्खम कॉलेज व शांभवी सृष्टि शिक्षा शास्त्र विभाग विभावि शामिल थे.

रंगोली, डिबेट और लोक नृत्य में दूसरा स्थान

रंगोली में शांभवी सृष्टि शिक्षा शास्त्र विभाग विभावि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. डिबेट में सगुफ्ता जबीन खान लॉ कॉलेज विभावि, शिफत मोअज़्ज़ाम संत कोलंबा कॉलेज शामिल थे. विभावि टीम ने लोक नृत्य में झारखंड की पाइक नृत्य की प्रस्तुति कर द्वितीय पुरस्कार जीते. इस टीम में दीपिका सोरेन, दीपिका तिग्गा, जेनिका तिर्की, शिक्षा शास्त्र विभाग विभावि, स्वेता ऑलिव बाखला शिक्षा शास्त्र विभाग, खुशी कुमारी, साक्षी सिन्हा, स्नेहा सोनी, सोनी कुमारी, महक कुमारी, मुस्कान कुमारी, संत कोलंबा कॉलेज, रोनाल्ड रोबर्ट मुर्मू गिरिडीह कॉलेज, संगत देनेवालों में राहुल कुमार, सुभी तनवी, बादल कुमार शामिल थे.

शोभा यात्रा, माइम और स्किट में तीसरा स्थान

राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शोभा यात्रा में विभावि की टीम ने पाइक नृत्य, करमा नृत्य, कोहबर पेंटिंग, सोहराई पेंटिंग के दृश्य प्रस्तुत किया था. विभावि की टीम को तीसरा स्थान मिला. माइम प्रतियोगिता में विभावि की टीम ने अभिमन्यु के चक्रब्युह को प्रस्तुत कर तृतीय पुरस्कार जीते. रोहित सिंह गौतम शिक्षा शास्त्र विभाग विभावि, सौरभ कुमार मिश्रा विभावि हिंदी विभाग, आदर्श कुमार संत कोलंबा कॉलेज, पूजा कृति केबी महिला कॉलेज, अंजली कुमारी विभावि इतिहास विभाग, जनक कुमार विभावि भूगोल विभाग एवं संगत देनेवालों में उमेश कुमार, दीपक कुमार शामिल थे. स्किट प्रतियोगिता में विभावि की टीम ने नारी शक्ति को प्रस्तुत किया था. इसमें टीम को तृतीय पुरस्कार मिला. टीम में रोहित सिंह गौतम, शालिनी जया, शिक्षा शास्त्र विभाग विभावि, आदर्श कुमार संत कोलंबा कॉलेज, गुलशन कुमार मिश्रा विभावि हिंदी विभाग, अंजली कुमारी विभावि इतिहास विभाग, जनक कुमार विभावि भूगोल विभाग व संगत देनेवालों में उमेश कुमार, दीपक कुमार, रोहित वर्मा शामिल थे.

विद्यार्थी को प्रतिभाशाली बनना जरूरी

राष्ट्रीय युवा महोत्सव विभावि टीम की मैनेजर डॉ जोनी रूफिना तिर्की ने बताया कि विभावि से आठ प्रतियोगिता के लिए टीम गयी थी. प्रतियोगिता में विभावि की टीम ने कोई न कोई पुरस्कार लेकर वापस हुई है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ प्रतिभाशाली बनना जरूरी है. इससे वह आगे उनके जीवन में आनेवाली सभी तरह की परेशानी का सामना आसानी से कर पाये. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 109 विश्वविद्यालय भाग लिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें