हजारीबाग की नाबालिग किरणी बिरहोर की मौत पर आयोग ने लिया संज्ञान
हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड की पगार बिरहोर टोला निवासी नाबालिग किरणी बिरहोर की मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 15, 2024 7:15 PM
हजारीबाग की नाबालिग किरणी बिरहोर की मौत पर आयोग ने लिया संज्ञानहजारीबाग डीसी को आठ सप्ताह में रिपोर्ट दायर करने का निर्देश
रांची.
हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड की पगार बिरहोर टोला निवासी नाबालिग किरणी बिरहोर की मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. इस मामले में आयोग ने हजारीबाग डीसी को आठ सप्ताह में कार्रवाई प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. मामले में शनिकांत ने आयोग से शिकायत की थी. कहा था कि चट्टी बरियातू कोल परियोजना से महज कुछ दूरी पर लुप्तप्राय: आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की एक बस्ती है, जहां पर खनन कार्य किया जा रहा है. इसके दुष्प्रभाव से नाबालिग किरणी बिरहोर बीमार चल रही थी. इसी दौरान 28 फरवरी को उसकी मौत हो गयी. इसको लेकर आयोग से बिरहोर बस्ती को बिना बसाये खनन कार्य करने और किरणी बिरहोर की मौत के जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी थी.