Loading election data...

हजारीबाग में दिखेगी शूर्पणखा का नाक कटने, सीता हरण और रामजी रथ की झांकी

शहर में दशमी और एकादशी को कई क्लबों की आकर्षक झांकी दिखेगी. सभी अखाड़ा समिति जुलूस में शामिल होनेवाली झांकी के बेहतर प्रदर्शन के लिए बाहर से कलाकरों को बुला रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 5:41 PM

तैयारी पूरी. दशमी और एकादशी को जिले की सड़कों पर एक से बढ़कर एक झांकियां

कहीं ताशा पार्टी तो कहीं छऊ नृत्य का होगा आयोजन

कोलकाता के कलाकार होंगे आकर्षण का केंद्र

हजारीबाग.

शहर में दशमी और एकादशी को कई क्लबों की आकर्षक झांकी दिखेगी. सभी अखाड़ा समिति जुलूस में शामिल होनेवाली झांकी के बेहतर प्रदर्शन के लिए बाहर से कलाकरों को बुला रहे हैं. स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसमें अलख निरंजन क्लब खिरगांव की झांकी में सूर्पनखा का नाक कटने, सीताहरण व रावणवध का दृष्य देखने को मिलेगा. अध्यक्ष नारद पांडेय, सचिव संतु पांडेय, कोषाध्यक्ष सुधीर पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, सरोज पाांडेय, कृषा पांडे, संदीप पांडेय, नवीन पांडेय, गजकरण पांडेय समेत के अन्य सदस्यों ने बताया कि दशमी का जुलूस परंपरागत ढंग से निकालेंगे. जुलूस का आकर्षण कोलकाता की ताशा पार्टी होगी. इसके धुन पर रामभक्त जयश्री राम का जयकारा लगायेंगे. जुलूस में शामिल सभी लोग नशामुक्ति का संदेश देंगे. कई खिलाड़ी तलवार, लाठी डंडा का करतब दिखायेंगे. पंचमंदिर रामनवमी पूजा समिति की ओर से अयोध्या मंदिर की झांकी बनायी जा रही है. कलाकारों द्वारा थर्माकोल से मंदिर की आकृति को प्रस्तुत करेंगे. अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, सचिव कृष्णा सोनी, ताशा पार्टी कोलकाता की है. जय बजरंग समिति कानी बाजार में रजरप्पा मंदिर कृत्रिम फूलों से बनाया गया है, जो काफी आकर्षक है. अध्यक्ष सुशांत कुमार गुप्ता, सचिव भोला, ताशा कोलकाता, हुरहुरू सागर क्लब में सोमनाथ मंदिर थर्मोकोल से बनाया गया है. ताशा कोलकता की है. अध्यक्ष अजय पासवान और सचिव कृष्ण यादव, कुम्हरटोपी हिंदू नवयुवक द्वारा सांस्कृति भवन बनाया गया है. यहां पर भीम राव आंबेडकर की भव्य प्रतिमा बनायी जा रही है. ताशा पार्टी कोलकाता, अघ्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि नशामुक्त रामनवमी मनाने में सहयोग कर रहे हैं. हिंदू नवयुवक संघ आश्रम चौक कुुम्हाटोली में केदारनाथ मंदिर का दृश्य दिखेगा. अध्यक्ष उमेश कुमार, सचिव सूरज कुमार साव, ताशा कोलकाता की. कोलकाता के सेवन स्टार 30 आदमियों का सेट होगा, जो आकर्षक होगा. हजारीबाग के धनश्याम बेंजो पार्टी की धुन सुनाई देंगी. जयप्रकाश मार्ग जय बजरंग समिति द्वारा रामजी रथ बनाया जा रहा है. अध्यक्ष सुभाष रजक और मीकू जायवाल, ताशा पार्टी कोलकाता की है.न

Next Article

Exit mobile version