बरही.
बरही में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सभी चौक-चौराहों को रामनवमी झंडे से पाट दिया गया. पूरा बरही नगर व ग्राम राम मय हो गया. चहुंओर भगवान श्रीराम व उनके भक्त हनुमान की भक्ति की बयार बही. लाउडस्पीकर पर भगवान श्रीराम व बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे थे. जुलूस में इलाके के विभिन्न अखाड़ों के हजारों लोग बड़े-बड़े महाबीरी झंडे व आकर्षक झांकियों के साथ शामिल थे. बरही चौक, करियातपुर बाजार चौक, नगर बरसोत, रसोईया धमना, गुडिओ चौक, गौरिया करमा चौक पर आसपास के इलाके के अखाड़ों के जमघट लगा. जहां विभिन्न अखाड़े के खिलाड़ियों ने लाठी-तलवार आदि अस्त्र-शस्त्र के आकर्षक खेलों का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, पूर्व विधायक मनोज यदाव, एनसीपी के बरही विधानसभा प्रभारी महेश ठाकुर, टीएसएस प्रमुख अरुण साहू, सांसद प्रतिनिधि संजीव कतारियार, गणेश यादव, सदभावना मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यदाव, महामिति के अध्यक्ष विनय साव, रमेश ठाकुर, व्यवसायी संघ के कपिल केसरी, तपेश्वर साहू, अमित साहू, भगवान केसरी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम : बरही एसडीओ जोहन टुडु, डीएसपी सुरजीत कुमार, बीडीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार, कार्यपालक दंडाधिकारी, सीओ रामनारायन ख़लको, बरही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार दल-बल के साथ जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे. महासमिति की ओर से विधायक, पूर्व विधायक, डीएसपी, एसडीओ, सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी को भगवा पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया.
आकर्षक झांकियां निकली :
महाबीर मंदिर अखाड़ा की कानपुर से मंगाई जीवंत झांकी, हनुमान सेना हजारीबाग रोड अयोध्या राममंदिर की अनुकृति, अंजनी अखाड़ा के महिषासुर बध के अलावा बजरंग अखाड़ा, श्रीराम सेना बाराटांड़, भगवती मंदिर अखाड़ा धनबाद रोड की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा.