Loading election data...

जय श्रीराम व दुर्गा माता की जयकारे से पूरा इचाक गूंज उठा

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रामनवमी का त्योहार इचाक में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हर घरों में रामलला हनुमान की पूजा कर आंगन में बजरंगी के ध्वज लगाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 6:07 PM

इचाक.

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रामनवमी का त्योहार इचाक में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हर घरों में रामलला हनुमान की पूजा कर आंगन में बजरंगी के ध्वज लगाये गये. वहीं, दुर्गा स्थानों में माता दुर्गा की पूजा की गयी. पुराना काली मंडा, नया काली, बंगाली दुर्गा मंडा, दुर्गानगर इचाक मोड़, छावनी अखाड़ा, दुर्गा स्थान मंगुरा, जलौंध, लुंदरू, पोखरिया, दरिया, चंपेश्वरी मन्दिर नावाडीह, बुढ़िया माता मंदिर, अलौनजा, कलाद्वार समेत सभी दुर्गा स्थानों में दुर्गा माता की पूजा हुई. वहीं, रामलला का झंडा मिलान किया गया. रामनवमी मेला आयोजित हुआ. इस दौरान जय श्रीराम व दुर्गा माता की जयकारा से पूरा इचाक गूंज उठा. जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर मेहता, कांग्रेस नेता दिगंबर मेहता, डॉ आरसी प्रसाद, जिप सदस्य रेणु देवी, प्रमुख पार्वती देवी, समाजसेवी रामलखन मेहता, मुखिया मीना देवी, पूर्व मुखिया सुनील मेहता, माले नेता अनुज कुमार, पंसस प्रतिनिधि छोटन मेहता, प्रदीप मेहता, नागेश्वर मेहता, किशोरी महतो, जदयू नेता अर्जुन मेहता, शिवप्रसाद मेहता समेत विभिन्न दलों के नेताओं व मुखिया ने मेला स्थलों में जाकर रामनवमी की बधाइयां दी.

Next Article

Exit mobile version