चुनाव कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : के रवि कुमार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शहर के संत रोबर्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 288 व 289 का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:49 PM

हजारीबाग. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शहर के संत रोबर्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 288 व 289 का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र पर निर्वाचन कार्य में जुड़े बीएलओ से वहां उपलब्ध संसाधनों व मतदान केंद्र जागरूकता समूह के गठन और कामकाज को देखा. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर वोलेंटियर की व्यवस्था, सामान्य मतदाता, महिलाओं, दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनाव प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए तैयारियों का आकलन किया. उन्होंने बीएलओ को प्रखंड, अंचल स्तर पर पुनः उन्मुखीकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी मतदान केन्द्रों का वेरिफिकेशन कर न्यूनतम सुविधाओं का आकलन कर कमियों को शीघ्र दूर करें. कई जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने हजारीबाग समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी. होमकर, सीआरपीएफ के आइजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, हजारीबाग आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, आइजी, डीआइजी, हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा जिले के निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा जिले में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए. चुनाव की तैयारियों के बाबत मुस्तैदी से काम करना जरूरी है. उन्होंने पदाधिकारियों से पूरी जिम्मेवारी के साथ कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन करने हेतु निदेशित किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. आपराधिक घटनाओं के लिए संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे. सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रखें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया पोस्टों पर गहनता से ध्यान रखने व आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही सभी जिलों के सोशल मीडिया सेल के टॉल फ्री नंबर को प्रसारित करने की बात कहीं. जिससे कोई आम आदमी भी इससे संबंधित शिकायत दर्ज करा सकें. चेक पोस्ट पर जांच में सख्ती बरतें, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करायें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने अंतराज्यीय एवं जिला चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच करने, आपराधिक व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने का निर्देश राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने जिलों के चिन्हित क्रिटिकल व वर्नरेबल मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखने व जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केन्द्रों के लिए अभी से ही पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती करें. उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी, इवीएम, मतदाता सहित चुनाव सामग्री, उपकरण व सभी की सुरक्षा आवश्यक है. जीरो रिस्क प्रिंसिपल पर चुनाव संपन्न कराना हमारी उपलब्धि होगी. उन्होंने उत्पाद अधीक्षक व पुलिस पदाधिकारियों को सात दिनों के अंदर सभी अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही इस धंधे में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. एवी होमकर ने निर्वाचन कार्य के मद्देनजर स्थायी और अस्थायी हेलीपैड का फिजिकल वेरिफिकेशन कर वहां की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version