Loading election data...

रामनवमी जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चार जोन में बंटा जिला

हजारीबाग शहर में हजारों की संख्या में रामभक्त जुलूस में शामिल होंगे. 18 घंटे तक जुलूस सड़कों पर रहेगा. इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:39 PM

शहर के 119 चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात

पांच हजार जिला पुलिस और अर्द्धसैनिकल बल चप्पे-चप्पे रहेंगे

सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त, करायी जायेगी वीडियोग्राफी

शंकर प्रसाद, हजारीबाग

हजारीबाग शहर में हजारों की संख्या में रामभक्त जुलूस में शामिल होंगे. 18 घंटे तक जुलूस सड़कों पर रहेगा. इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. जुलूस मार्गों में तैनात पुलिस फोर्स की ड्यूटी की जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से पुलिस लाइन में दी. ड्यूटी में तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए एसपी ने कहा कि ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक करते हुए करतब का पालन करेें. जुलूस के दिन किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद रहें. एसपी ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पूरी तरह से एहतियात बरत रही है. एसपी ने कहा कि जिले को चार जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. जुलूस में अग्नेयास्त्र व घातक हथियार लेकर शामिल होनेवाले शरारती व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. जुलूस में शराब व नशापान कर शामिल होनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए वर्दी व सादे लिबास में महिला पुलिस को प्रतिनियुक्त किया गया है. सुलभ शौचालय, मेडिकल कैंप समेत आवश्यक सेवा के लिए शिविर लगाया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था में पांच हजार से अधिक पुलिस फोर्स :

हजारीबाग में रामनवमी दशमी और एकादशी जुलूस को लेकर पांच हजार से अधिक पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया गया है. जिले के आसपास के जिला से अनुभवी डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 80 इंस्पेक्टर, 50 डीएसपी, सीआरपीएफ, जैक, आइआरबी, रैप, गृह रक्षावाहिनी, के जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी प्रतिनियुक्त पुलिस फोर्स को आठ-आठ घंटा ड्यूटी करना है. सभी की मोनेर्टिंग हजारीबाग डीआइजी सुनील भास्कर, एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, आइपीएस कुमार शिवाशीष करेंगे.

शहर में कहां-कहां है फोर्स की नियुक्ति :

रामनवमी दशमी जुलूस को लेकर शहर के विभिन्न जुलूस मार्ग में पुलिस फोर्स व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. झंडा चौक, अलंकार ज्वेलर्स, पुस्तकायन चौक, बड़ा अखाड़ा चौक, जादो बाबू चौक, महावीर स्थान बाडम बाजार, महेश सोनी चौक, गिलान चौक काजी मुहल्ला, काजी मुहल्ला बजरंगी चौक, जयप्रकाश मार्ग चौक, नीम पेड़ चौक जेपी मार्ग, अंबेदकर चौक हरि नगर, ग्वालटोली चौक, पंच मंदिर चौक, अशाेक चौक, जामा मसजिद चौक, बुचड़टोली चौक, सीताराम स्टूडियो, सुजायत चौक, जैन धर्मशाला गली के पास, बड़ी बाजार झंडा चौक, पेलावल मदरसा समेत 119 चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

छह दमकल गाड़ियां तैनात :

आगजनी जैसे अप्रिय घटना से बचाव के लिए छह दमकल गाड़ियां तैनात की गयी है. सभी दमकल गाड़ी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में तैनात रहेगी. नियंत्रण कक्ष में भी दो दमकल की गाड़ियां रहेगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से रंगीन पानी बौछार करनेवाली चार वाहन को शहर के विभिन्न जुलूस मार्गों में तैनात किया गया है.

24 घंटे नियंत्रण कक्ष में रहेंगे मजिस्ट्रेट :

जिला नियंत्रण कक्ष को चार ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप के जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजकिशोर प्रसाद, रजत अनुप कुमार कच्छप, ग्रुप बी जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुधीर कुमार, पंकज कुमार तिवारी, ग्रुप सी के प्रभारी नवीन भूषण कुल्लू, विपीन कुमार सहायक नगर आयुक्त, ग्रुप डी के प्रभारी निर्भय कुमार, अनिल पांडेय, नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारियों में शशिकांत प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सुमन, कृष्ण कुमार, नीरज हजारी, उमेश रविदास, बादल कुमार, सुभाष कुमार, राहुल राज, मनु कच्छप, रोहित कुमार मिश्रा, उमाशंकर प्रसाद, बमबम कुमार राम, धनंजय कुमार, पशुपति मिश्रा, राहुल राज, सोनू प्रसाद मेहता, दीपक कुमार दास, अवधेश कुमार पांडेय, सुधीर कुमार राय, आशीष कुमार पासवान, अनुरंजन, सरफराज आलम, नकुल कुमार, सुरेंद्र कुमार, मो शमीम अख्तर, दिलीप कुमार दास, रवि राजा, प्रशांत कुमार, सचिन कुमार, उमानंद यादव, उज्जवल किशोर, अजीत कुमार तिवारी, अरूण कुमार यादव, जीतेंद्र रंजन, सुनील कुमार, राजकुमार मंडल, मोइउद्दीन चिस्ती, राकेश कुमार सिंह, नंदकिशोर राम, जयप्रकाश चौधरी, तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version