इंडिया गठबंधन की बैठक में समन्वय कमेटी का गठन
कोडरमा संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले नेता बिनोद सिंह के पक्ष में गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक इचाक बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में हुई.
हजारीबाग.
कोडरमा संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले नेता बिनोद सिंह के पक्ष में गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक इचाक बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मौलाना मुख़्तार व संचालन राजद जिला महासचिव बसंत नारायण मेहता ने किया. बैठक में समन्वय समिति का गठन किया गया. महागठबंधन बरकठा विधानसभा प्रभारी दिगंबर मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के उद्योगों को पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया है. सात सौ किसान आत्महत्या कर चुके हैं. कोडरमा संसदीय क्षेत्र से विनोद सिंह ऐतिहासिक वोट से जीत दर्ज करेंगे. वहीं, भाजपा अपना लक्षित आंकड़ा को पार नहीं कर सकेगी. सभा को माले नेता बीएन सिंह, जिला सचिव पच्चू राणा, भुनेश्वर केवट ने संबोधित किया. बैठक में मनोहर राम, बीएन सिंह, प्रदीप प्रसाद मेहता, अजय कुमार यादव, सुनील मेहता, गोविंद मेहता, शिव कुमार सिंह व सुनील कुमार मेहता का चयन किया गया. इसमें मनोहर राम को समन्वय समिति का संयोजक व बाकी सदस्यों को सह-संयोजक बनाया गया. वहीं, बसंत नारायण मेहता, शिव कुमार सिंह, विजय मेहता, अशोक ठाकुर को मीडिया प्रभारी बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है