बरकट्ठा.
चेचकप्पी में ग्रामीणों द्वारा चुनाव में मतदान नहीं करने के निर्णय लेने के बाद प्रशासन हरकत में आया. बरकट्ठा बीडीओ सह सीओ रोशमा डुंगडुंग ने शनिवार को गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की. बीडीओ ने लोगों के साथ कई सड़कों का जायजा लिया. कहा कि आप लोगों की जो मांग है वह जायज है. आप लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए. आप लोगों की सड़क बनाने की जो मांग है, उसे मैं आगे तक पहुंचने का काम करूंगी. लेकिन बीडीओ की बात ग्रामीण जनता कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिला से उपायुक्त आकर हम लोग को आश्वासन नहीं देतीं हैं तब तक चुनाव मैं शामिल नहीं होंगे. ग्रामीणों ने आज भी कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं और हम लोग लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे. साथ ही कहा कि पंचायत में किसी दल को प्रचार प्रसार नहीं करने देंगे. यदि कोई दल का नेता इस पंचायत में प्रचार प्रसार करने के लिए आते हैं तो हम लोग विरोध करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है